वो भी क्या दिन थे जब Cartoon Network, POGO और Disney पर मस्त कार्टून आते थे, आओ दोस्त यादें ताज़ा करें
90's Cartoons: Oswald ने तो बचपन में जो संस्कार दिखाए उसे आज भी फॉलो किया जाता है;
90's Cartoons: 90's का जमाना कितना मस्त था, तब स्कूल जाने के पहले और स्कूल से लौटने के बाद टीवी में सिर्फ एक चीज़ चलती थी कार्टून. और रिमोट के बादशाह तो हम खुद रहते थे, आज के बच्चे ना जाने कितने उटपटांग कार्टून देखते हैं जिनके केरेक्टर्स और कहानियों के कोई हाथपैर नहीं रहते हैं. लेकिन एक वो गोल्डन जमाना था जब Cartoon Network और Disney Chanel में एक से एक मस्त कार्टून शोज आते थे। अब ना तो वह समय वापस आएगा ना ही अब अपने पास इतना टाइम है कि अपन अपने फेवरेट कार्टून केरेक्टर्स को देख पाएं लेकिन थोड़ा यादे ताजा करने में क्या जाता है मेरे दोस्त
1. डेक्स्टर की लेबोरेट्री याद है? (Dexter's Laboratory)
ये बड़ा मस्त कार्टून था इसमें डेक्स्टर नाम के बच्चे ने अपने घर के अंदर पूरी की पूरी लेब बना कर रखी थी, और उसकी बहन डीडी हमेशा उसके अविष्कारों को फेल करने में लगी रहती थी, और हर शो के अंत में डीडी अपने पेरेंट्स से डेक्स्टर की शिकायत करती थी लेकिन कोई भी घर में एक लेबोरेट्री होने पर विश्वास नहीं करता था. मस्त कार्टून था
2. द पावरपफ गर्ल्स (The Powerpuff Girls)
कार्टून नेटवर्क में आने वाले पावर पफ गर्ल्स की बात ही अलग थी, आपको याद तो होगा कि केमिकल एक्स मिलाने से 3 पावर पफ गर्ल्स का जन्म हुआ था, इस शो में एक बंदर विलन था जिसका नाम था मोजो-जोजो, जो पहले पावर पफ गर्ल्स के परिवार का हिस्सा था लेकिन उसके ऊपर केमिकल एक्स गिर गया था जिससे वो शैतान बन गया था।
3. ओसवल्ड (Oswald)
ये आदमी बहुत प्यारा था, इसने जो 90's के बच्चों को संस्कार दिए हैं उन्हें आजतक कोई भूला नहीं है. गजब का आदमी मतलब ऑक्टोपस था. उसकी एक पालतू कुतिया थी जिसका नाम व्हिनी था, और दोस्त हेंड्री जो हमेशा मार्शमैलो खाता था (ना कम ना ज़्यादा) और एक दोस्त का नाम था डेज़ी, इस शो में एग्बर्ट और लिओ नाम के 2 जुड़वाँ भाई थे असल में अंडे थे. बहुत अच्छा शो था
4. बॉब द बिल्डर (Bob the builder)
इस शो में बॉब जो की एक घर बनाने वाला ठेकेदार रहता है उसके साथ उसकी पत्नी और मशीनरी थी जो इंसान के जैसे बात करती थीं, खाना खाती थीं, इस शो में हर बार बॉब और उसके साथियों को अजीब इलाकों में घर बनाने का काम मिलता था. आपको ये वाला गाना याद है? बॉब द बिल्डर कर के दिखाएंगे बॉब द बिल्डर हाँ भाई हाँ....
5. नौडी (Noddy)
ये आया नौडी, नौडी खुल कर बोलो हुर्रे वाला गाना आपको याद होगा, ये भी अपने टाइम का सुपरहिट कार्टून था
6. रिसेस (Recess)
डिस्नी चैनल में रिसेस नाम का एक शो आता था जिसमे TJ नाम के स्कूली बच्चे को हर बार आधी छुट्टी मतलब रिसेस के बाद कोई न कोई ऐसा टास्क मिल जाता था जिससे वो परेशानी में आ जाता था और अपने दोस्तों की जान बचाता था. लेकिन रिसेस के बाद हमेशा उसको शैतानी करने के लिए स्कूल की टीचर सज़ा देती थी
7. शमशेर सिकंदर चड्डी बडी (shamsher sikander chuddie buddies)
ये कार्टून शो भी कमाल का था, इस शो में शमशेर नाम के एक कार्टून कैरेक्टर का दोस्त एक बंदर था जो स्कूल में हमेशा उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर देता था
8. मोगली (Mowgli)
इसे कोई कैसे भूल सकता है, DD 1 चैनल और सहारा चैनल में आने वाले मोगली को देखकर ही तो बचपन बीता है. इसमें मोगली का दोस्त बलू खूब मस्ती करता था और शेर खान से तो हम टीवी देखकर ही डर जाते थे
9. सिम्बा (Simba)
हकुनामा टाटा: द लायन किंग और सिम्बा एक जैसे शो थे, इसमें सिम्बा के दोस्त टीमोन और पुम्बा हमेशा सिम्बा को मुश्किल में डाल देते थे. ये बहुत अच्छा शो था जिसमे एक उल्लू चाचा हमेशा सिम्बा और उसके दोस्तों को अच्छा ज्ञान देते थे
10. करेज द कवार्डली डॉग (Courage the cowardly dog)
इस शो में बहुत मजा आता था ना? एक शेरदिल नाम का पिंक कलर का कुत्ता था जो दूर सुनसान इलाके में अपने मालिक के साथ रहता था, उसका नाम भले ही शेरदिल था लेकिन वो डरता बहुत था. हर शो में शेरदिल के घर में कोई न कोई भूत नहीं तो फिर एलियन हमला करने के लिए आ जाते थे और अंत में डरपोक कुत्ता अपने मालिक की जान बचाता था. लेकिन उन्हें यह कभी पता ही नहीं चलता था
और भी बहुत से शोज थे
ऐसे कई कार्टून शोज़ थे जिन्हे देखते हुए अपन बड़े हुए हैं, जैसे टॉम एन्ड जैरी, समुराई जैक, स्क्रूज मैकडक, रोबोकोप, डोनल्ड डक, घोस्ट बस्टर्स, मिक्की माउस, बलू, जोंनि ब्रावो, अलादीन, सिंड्रेला, स्नो वाइट,और ना जाने कितने कार्टून हमसब एक दिन में सारे के सारे देख लेते थे. 24 घंटे का समय बहुत रहता था, लेकिन अब तो एक हफ्ता कैसे बीत जाता है पता नहीं चलता।
"हमें उम्मीद है आपको हमारा यह 90's Cartoon Shows वाला आर्टिकल खूब पसंद आया होगा, आपकी यादे तो ज़रूर ताजा हुई होंगी, तो अपने दोस्तों को भी इनकी याद दिलाइये और हमें कमेंट करके जरूर बताइये की आपका फेवरट कार्टून कौन सा था".