3 साल बड़ी ऐश्वर्या राय के खूबसूरती के लिए नहीं इस वजह से अभिषेक ने की थी शादी, ऐश्वर्या को बिन बताएं अचानक हुई सेरेमनी, पढ़िए

3 साल बड़ी ऐश्वर्या राय के खूबसूरती के लिए नहीं इस वजह से अभिषेक ने की थी शादी, ऐश्वर्या को बिन बताएं अचानक हुई सेरेमनी, पढ़िए;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

3 साल बड़ी ऐश्वर्या राय के खूबसूरती के लिए नहीं इस वजह से अभिषेक ने की थी शादी, ऐश्वर्या को बिन बताएं अचानक हुई सेरेमनी, पढ़िए

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के सभी दीवाने हैं ऐश्वर्या राय ने अपने से 3 साल छोटे अभिषेक बच्चन से शादी की थी। ऐश्वर्या राय ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उनका रोका सेरिमनी पल भर में हो गया था ।

ऐश्वर्या ने कहा कि उनका रोका इतना जल्दी क्यों हुआ वह खुद नहीं जानती आपको बता दें कि ऐश्वर्या से पहले अभिषेक बच्चन की सगाई 'करिश्मा कपूर' से हुई थी और कुछ समय बाद ही उनकी सगाई टूट गई.

इस बात की अभी तक जानकारी नहीं मिल पाएगी करिश्मा और अभिषेक की सगाई किस कारण टूटी। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि करिश्मा कपूर को जया बच्चन एक भी पसंद नहीं करती थी. इस कारण जया बच्चन ने अभिषेक को करिश्मा कपूर से शादी ना करने की अपील की।

लंग कैंसर को मात देकर बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आए संजय दत्त, फैंस ने कहा बाबा इस बैक

एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया कि ऐश्वर्या राय को उन्होंने इसलिए पसंद नहीं किया कि वह सुंदर और मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं। अभिषेक ने कहा कि ऐश्वर्या राय सुंदरता के साथ दिल से भी बहुत ही लाजवाब इंसान हैं। और उन्हें खुशी है कि उनकी शादी ऐश्वर्या से हुई है। ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 2007 में हुई थी।

माधुरी दीक्षित ने इस सुपरस्टार को दिया था धोखा, फिर एक्टर ने जो कदम उठाया वह सबको कर देगा हैरान

शिल्पा, रवीना, ट्विंकल, रेखा नहीं इस एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार को डायरेक्टर से मिलवाकर सुपरस्टार बनाया, फिर अक्षय ने उन्हें ही दे दिया धोखा..

काजल अग्रवाल की सामने आई हल्दि रस्म की तस्वीरें, आज करेगी गौतम किचलू संग शादी

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News