बॉयफ्रेंड से धोखा खाने के बाद 27 साल की नोरा फतेही ने किया शादी का फैसला, खबर पढ़ रह जाएंगे दंग

बॉयफ्रेंड से धोखा खाने के बाद 27 साल की नोरा फतेही ने किया शादी का फैसला, खबर पढ़ रह जाएंगे दंग बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

बॉयफ्रेंड से धोखा खाने के बाद 27 साल की नोरा फतेही ने किया शादी का फैसला, खबर पढ़ रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (NORA FATEHI) ने अपने अंदाज से लोगों का मन मोह लिया। हालही में 'नाच मेरी रानी' गाने में धमाल का डांस कर बॉलीवुड के बड़े-बड़े डांसर को फेल कर दिया । 27 साल की नोरा ने मेहनत करके यह मुकाम पाया है । नोरा के डांस करने के बाद लाखों लोग उनकी कॉपी करते हैं।

जब फोटोग्राफर ने सलमान से कहा तुम एक्ट्रेस भाग्यश्री को पकड़ कर Kiss कर लेना, इसके बाद जो सलमान ने किया बॉलीवुड में मच गया था हड़कंप

हाल ही में नोरा ने डांस शो 'इंडियाज डांसर' में जज बन दर्शकों का मन मोह लिया था। नोरा के दीवाने इस कदर बढ़ते जा रहे हैं की बड़े-बड़े कोरियोग्राफर डांसर और एक्टर उन्हें प्रपोज करते नजर आ रहे हैं ।

27 साल की नोरा को उनके ब्वॉयफ्रेंड अंगद बेदी ने धोखा दिया था उसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस नेहा धूपिया से शादी कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त नोरा बॉलीवुड में सफल नहीं हुई थी वही नेहा धूपिया बॉलीवुड में अपना रंग जमा चुकी थी।

सफल ना होने की वजह से अंगद बेदी ने नोरा को छोड़ दिया। सोशल मीडिया में नोरा के दीवाने इस कदर बढ़ गए हैं कि उन्हें हर दिन शादी के प्रपोजल आ रहे हैं.

आपको बता दें कि एक वीडियो में छोटे से बच्चे ने उन्हें वीडियो साझा कर कहा कि मैं आपसे शादी करना चाहता हूं और आपको पत्नी बनाना चाहता हूं. यह सुनकर नोरा हंसी और कहती हैं मैं तुमसे शादी करने को तैयार हूं। वही नोरा ने कहा कि अब किसी को ढूंढने की जरूरत नहीं है मुझे मेरा पति इंस्टाग्राम में मिल गया है और हंसते हुए इमोजी फैंस के बीच शेयर की। दिलबर दिलबर गाने से मशहूर होने वाली नोरा अब कई फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।

जब विवेक ओबेरॉय की वजह से सलमान खान और अजय देवगन में हो गया था महायुद्ध, जानिए क्या थी वजह…

बीते साल वह हेट स्टोरी में नजर आई थी साथ ही अपनी एक्टिंग से लाखो लोगों का दिल मोह लिया था । सुंदरता की बात करें तो नोरा बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं।

27 साल की नोरा की फिटनेस देख बड़े-बड़े लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं। नोरा की फैन फॉलोइंग बढ़ता हुआ देख कई एक्ट्रेस की सांसे थम गई हैं वही आपको बता दे की नोरा अभी तक सिंगल हैं। और वह कहती हैं वह सिंगल ही रहना चाहती हैं।

महेश भट्ट के साथ संबंध बनाना चाहती थी यह एक्ट्रेस, मना करने पर बिना कपड़ों के...

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News