16 साल की Tik Tok स्टार सिया कक्कड़ ने की आत्महत्या, जान देने से पहले किया कुछ ऐसा...

16 साल की Tik Tok स्टार सिया कक्कड़ ने की आत्महत्या, जान देने से पहले किया कुछ ऐसा...बॉलीवुड में बड़े स्टार हो या Tik Tok जैसे छोटे स्टार;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

16 साल की Tik Tok स्टार सिया कक्कड़ ने की आत्महत्या, जान देने से पहले किया कुछ ऐसा...

बॉलीवुड में बड़े स्टार हो या Tik Tok जैसे छोटे स्टार मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 16 साल के टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर ली। आपको बता दे की सिया कक्कड़  के मैनेजर अर्जुन सरीन के अनुसार मौत से पहले एक वीडियो एल्बम करने को लेकर सिया से बात हुई थी। उस वक्त वह किसी तरह के डिप्रेशन में नहीं लग रही थी। 

बोल्डनेस के कारण Riya Sen ने छोड़ा Bollywood, पढ़िए पूरी खबर

फांसी लगाकर दी जान  सिया के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार उन्होंने फांसी लगाकर जान दी है। सिया दिल्ली के प्रीत विहार इलाके की रहने वाली थीं, जहां उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। सिया के टिकटॉक पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं करीब 1 लाख फैंस इंस्टाग्राम पर सिया को फॉलो करते हैं।
 

Similar News