Sakshi Hatyakand Delhi: नाबालिग लड़की का मर्डर करने वाला साहिल खान उस दिन 5 लोगों का खून करने वाला था!

Sakshi Hatyakand Delhi Latest Update Today: दिल्ली में 16 साल की साक्षी की बेहरमी से हत्या करने वाला साहिल खान 5 लोगों की जान लेने वाला था;

Update: 2023-06-01 05:44 GMT

Sakshi Hatyakand Delhi: दिल्ली में 16 साल की हिन्दू लड़की साक्षी की हत्या करने वाला मुस्लिम आरोपी साहिल खान घटना वाली रात 5 लोगों की हत्या करने वाला है. साहिल खान ने 5 लोगों को जान से मारने के लिए अपनी हिट लिस्ट बनाई थी. उसने निशाने में ना सिर्फ साक्षी बल्कि उसके दोस्त प्रवीण और अन्य युवक थे. 28 मई की रात उसे जो कोई भी मिलता वो उसे भी जान से मार डालता। 

यह बात खुद साहिल खान ने पुलिस की पूछताछ में काबुली है. पुलिस साहिल को घटना वाली जगह में ले गई और वहां सीन रिक्रिएट किया गया. पुलिस ने वहीं पर उससे कुछ सवाल किये और केस की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की 

5 लोगों की हत्या करने वाला था साहिल 

पुलिस का कहना है कि साहिल 5 लोगों की हत्या करने की योजना बना रहा था. वह साक्षी के बॉयफ्रेंड प्रवीण और उसके दोस्त सहित साक्षी की फीमेल फ्रेंड्स का भी कत्ल करना चाहता था. क्योंकी कुछ दिन पहले ही प्रवीण और झबरु नाम के दो लड़कों ने साहिल को साक्षी से दूर रहने के लिए धमकाया था और साक्षी की दोस्तों से भी साहिल का झगड़ा हुआ था. अगर उस रात साहिल को साक्षी के दोस्त नज़र आ जाते तो वो उन्हें भी मार देता 

आरोपी का मेंटल हेल्थ टेस्ट होगा 

कहा जा रहा है कि पुलिस साहील खान का मेंटल हेल्थ टेस्ट करा सकती है. लेकिन अगर इस टेस्ट में साहिल मानसिक रूप से कमजोर समझ में आया तो अदालत से उसे थोड़ी राहत मिल सकती है. पुलिस इसी कोशिश में है की साहिल को सख्त से सख्त सज़ा दिलवाई जा सके. साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे आज कोर्ट में पेश किया जाना है. पुलिस आगे की पूछताछ के लिए उसकी रिमांड बढ़ने की मांग कर सकती है. 



Tags:    

Similar News