CBI समन को लेकर केजरीवाल बोले- मैं बेईमान तो दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं! मुझे फंसाया जा रहा
CBI Arvind Kejriwal Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि वो सबसे ज़्यादा ईमानदार हैं, अगर वो बेईमान हैं तो कोई ईमानदार नहीं है;
CBI Arvind Kejriwal News: दिल्ली शराब घोटाला मामले में अब CBI ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है.. सीबीआई ने केजरीवाल को 16 अप्रैल सुबह 11 बजे दफ्तर में पेश होने के लिए समन भेजा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी का चैन-सुकून खो गया है. AAP केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है कि केजरीवाल और उनके खास नेताओं को गलत केस में फंसाया जा रहा है.
सीबीआई के बुलावे पर दिल्ली सीएम ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस पत्रकार वार्ता में उन्होंने ED, CBI और पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- इन लोगों ने हमारी सरकार के दो मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया, उनका सोचना था कि नंबर 2 और 3 को गिरफ्तार कर लें तो वो मेरा गला पकड़ सकते हैं. ये जबरन फंसाने की साजिश है. अगर मैं बेईमान हूं तो दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है
एजेंसियों ने कोर्ट में झूठ बोला
केजरीवाल ने कहा कि- CBI-ED कहती है कि मनीष सिसोदिया ने सबूत मिटाने के लिए मोबाइल फोन तोड़े, यह बिलकुल झूठ है. ED बोलती है उनके पास 4 फोन हहैं, CBI कहती है कि एक फोन है. यानी दोनों एजेंसियों के पास 5 फोन हैं. ये लोग कहते हैं कि मनीष ने 14 फोन तोड़े हैं.
केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना
बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली शराब घोटाले का असली सरगना कोई और नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल है.बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा ''जैसे-जैसे जुड़ रही है कड़ी, केजरीवाल के करीब आ रही है हथकड़ी''
बता दें कि इसी मामले में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया न्यायिक हिरासत में हैं. उनपर मनी लॉन्ड्रिंग और चाहते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप हैं. अब CBI की राडार में दिल्ली सीएम केजरीवाल हैं जिनसे 16 अप्रैल को इसी मामले में पूछताछ होगी। AAP को यह डर है कि CBI उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी