राहुल गांधी की सांसदी बहाल हो गई! 137 दिन बाद संसद गए, I.N.D.I.A वालों ने स्वागत किया
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मोदी सरनेम मामले में दो साल की सज़ा पर रोक लगाने के बाद RaGa की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई;
राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्तया बहाल कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. ज्ञात हो कि सूरत कोर्ट से मोदी सरनेम' मामले में Rahul Gandhi को दो साल की सज़ा हुई थी, जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता खत्म कर दी गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने डिस्ट्रिक कोर्ट के फैसले को पलट दिया और राहुल गांधी की दो साल की सज़ा पर रोक लगा दी.
136 दिन बाद राहुल गांधी को उनकी संसदीय सदस्यता वापस मिल गई, कांग्रेस में इस बात की ख़ुशी है. 137 दिन बाद राहुल गांधी संसद की कार्रवाई में शामिल हुए. मणिपुर को लेकर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया
संसद सदस्यता बहाल हुई पर लोकसभा नहीं गए RaGa
सांसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी सोमवार की लोकसभा कार्रवाई में देरी से पहुंचे। पिछले दो हफ्ते से लोकसभा में कांग्रेस कोई कार्रवाई होने भी तो नहीं दे रही है. जैसे ही सदन शुरू होता है कांग्रेस के लोग नारेबाजी शुरू कर देते हैं, सोमवार को भी यही हुआ, जैसे कार्रवाई शुरू हुई कोंग्रेसियों ने मणिपुर को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और कार्रवाई कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही गांधी जी की प्रतिमा में फूल चढाने के बाद राहुल अपनी कुर्सी में बैठे, कोंग्रेसियों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया और सभा 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की दो साल की सज़ा पर रोक लगाई है, इसका मतलब ये नहीं है कि वो निर्दोष साबित हो गए हैं. मोदी सरनेम मानहानि केस में उनके खिलाफ चल रहे मुक़दमे में सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला आना बाकी है. राहुल को भले 2 साल की सज़ा ना हो लेकिन उन्हें सज़ा तो जरूर होगी, भले ही वो अर्थदंड हो या कोर्ट उन्हें माफ़ी मांगने के लिए कहे