अरविंद केजरीवाल के बंगले पर 45 करोड़ रुपए खर्च हुए! AAP ने BJP को पीएम मोदी के खर्चे गिना दिए

45 crores were spent on Arvind Kejriwal's bungalow: बीजेपी का दावा है कि अरविंद केजरीवाल ने सरकारी पैसों से अपने घर का रेनोवेशन करवाया है;

Update: 2023-04-26 08:49 GMT

45 crores were spent on Arvind Kejriwal's bungalow: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले और ऑफिस के रेनोवेशन में 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. अरविंद केजरीवाल अपने लिए शीश महल बनवा रहे हैं. यह आरोप भारतीय जनता पार्टी के नेता दिल्ली सीएम पर लगा रहे हैं. 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को यह दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल सरकारी पैसों से अपने घर और ऑफिस को रेनोवेट करवाने के लिए 45 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं. ये वही केजरीवाल हैं जिन्होंने 7 जून 2013 को चुनाव से पहले कहा था- मैं लाल बत्ती गाड़ी, सुरक्षा, बंगला नहीं लूंगा। केजरीवाल को घेरने के लिए बीजेपी कांग्रेस एक हो गई है. 

अरविंद केजरीवाल के घर में 45 करोड़ खर्च हुए 

बीजेपी और कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए AAP नेता संजय सिंह ने कहा- केजरीवाल जिस बंगले में रहते हैं वह 80 साल पुराना है. इस बंगले में तीन बार घटनाएं हुई हैं. जिस कमरे में केजरीवाल के पिता रहते थे उसकी छत गिर गई थी. CM के कमरे और गेस्ट रूम में भी यही हुआ था. जिसके बाद हमने PWD को इसकी मरम्मत करने के लिए कहा था 

संजय सिंह ने बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा- दिल्ली के LG के घर की मरम्मत में 15 करोड़ रुपए खर्च हुए. गुजरात के लिएम के लिए 191 करोड़ रुपए का प्लेन खरीदा। भाजपा नेता इस बारे में तो कुछ नहीं बोलते। हम जानते हैं ये मुद्दे नहीं है सिर्फ अडानी और सत्यपाल मलिक जैसे मुद्दों को भटकाने का प्रयास है 

अरविंद केजरीवाल के घर में 45 करोड़ का खर्चा कहां हुआ 

केजरीवाल के बंगले में सिर्फ इंटीरियर डेकोरेशन में 11.30 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, स्टोन-मारबलिंग की लागत 6.02 करोड़ आई है. फायर सिस्टम के लिए 2.58 करोड़ खर्च हुए हैं. 2.85 करोड़ की इलेक्ट्रिक फिटिंग हुई है. इंटीरियर के लिए कल्सल्टेंसी को ही 1 करोड़ की पेमेंट की गई और किचन को बनाने में 1.1 करोड़ रुपए खर्च हुए. बल्कि घर में वार्डरोब बनाने में 1.41 करोड़ खर्च हुए 

अरविंद केजरीवल ने अपने घर के रेनोवेशन में इतने पैसे खर्च किए है जितने में 100 आलीशान मकान बन जाते। बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद AAP ने पीएम मोदी के  खर्चे गिनाने शुरू कर दिए. AAP ने कहा पीएम का घर भी तो 500 करोड़ का है, वो भी तो 10 लाख का सूट पहनते हैं. 

Tags:    

Similar News