RCB बनी WPL-2024 चैंपियन: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला टाइटल जीता, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL)-2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना पहला टाइटल जीत लिया है।

Update: 2024-03-17 18:00 GMT

WPL 2024 Champion RCB

WPL-2 Title Winner Royal Challengers Bangalore: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना पहला टाइटल जीत लिया है। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फ़ाइनल मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर लीग के दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम किया है। 

रविवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में बेंगलुरु ने सधी हुई शुरुआत की और 19.3 ओवर में 2 विकेट पर 114 रन के टारगेट को चेज़ कर लिया। एलिस पेरी ने 35 (नाबाद), सोफी डिवाइन ने 32 और कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 रन की पारी खेली। 

इससे पहले दिल्ली की ओपनर शेफाली वर्मा ने 27 बॉल पर शानदार 44 रन की पारी खेली। कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। बेंगलुरु की तरफ से श्रेयांका पाटिल ने 4, सोफी मोलेनिक्स ने 3 विकेट लिए। आशा शोभना के हिस्से दो विकेट आए।

मोलेनिक्स ने एक ओवर में झटके 3 विकेट

7वां ओवर लेकर आईं सोफी मोलेनिक्स ने एक ओवर में तीन विकेट झटके। उन्होंने पहली बॉल पर शेफाली (44 रन), तीसरी पर जेमिमा रोड्रिग्ज (0 रन) और मारिजैन कैप (0 रन) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने जेमिमा और कैप्सी को क्लीन बोल्ड कर दिया।

Tags:    

Similar News