IPL 2023 Points Table: CSK की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में छलांग, देखें कौन-किस स्थान पर

Updated IPL 2023 Points Table In Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 12वें लीग मुकाबले में सीएसके ने मुंबई इंडियंस (CSK Vs MI) के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने के साथ प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में भी चौथा स्थान हासिल कर लिया है.;

Update: 2023-04-09 07:49 GMT

Updated IPL 2023 Points Table In Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 12वें लीग मुकाबले में सीएसके ने मुंबई इंडियंस (CSK Vs MI) के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने के साथ प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में भी चौथा स्थान हासिल कर लिया है.

बता दें की इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 12वें के पहले मैच में हार का सामना करने के बाद चेन्नई की टीम ने दूसरे मैच में लखनऊ और अब तीसरे मैच में मुंबई की टीम को मात दी. इस समय चेन्नई की टीम का नेट रनरेट भी 0.356 का है.

IPL 2023 Points Table And Net Run Rate

Rajasthan Royals In IPL 2023 Points Table: 

अंक तालिका में पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम है जिन्होंने भी अपने तीन मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है और टीम के इस समय 4 अंक हैं. इनका नेट रनरेट 2.067 का है.

Lucknow Super Giants In IPL 2023 Points Table

दूसरे नंबर पर प्वाइंट्स टेबल पर लखनऊ की टीम है जिनके भी 4 अंक हैं इनका नेट रनरेट 1.358 का है.

Gujarat Titans In IPL 2023 Points Table

तीसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम है इनका नेट रनरेट भी 0.700 का है.

Punjab Kings In IPL 2023 Points Table

5वें स्थान पर पंजाब किंग्स की टीम 4 अंकों के साथ जिसमें टीम का नेट रनरेट 0.333 का है. 

KKR In IPL 2023 Points Table

6वें स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है. केकेआर टीम का नेट रनरेट 2.056 है.

RCB In IPL 2023 Points Table

शानदार शुरुआत के बाद भी प्वाइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है आरसीबी का नेट रनरेट -1.256 का है.

प्वाइंट्स टेबल पर अंतिम 3 पायदान पर मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है. बता दें की तीनों ही टीमों ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है, दिल्ली का लगातार 3 हार के बाद -2.092 का है तो इस प्रकार सनराइजर्स हैदराबाद टीम का 2 हार के बाद -2.867 का है, वहीं मुंबई टीम का नेट रनरेट -1.394 का है.

Tags:    

Similar News