भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट: 1205 दिन बाद आया विराट का टेस्ट शतक, कोहली के टेस्ट करियर की 28वीं सेंचुरी; टीम इंडिया का स्कोर 395/5
India vs Australia Fourth Test Day 4 Live Updates: आखिरी टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 393 रन बना लिए हैं.
India vs Australia Fourth Test Day 4 Live Updates: India vs Australia Fourth Test Day 4 Live Updates: आखिरी टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 395 रन बना लिए हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया है. उनके साथ अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद हैं.
इसके पहले शिखर भरत 44 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार हो गए. टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल ने 128 रनों की शानदार पारी खेली.
39 महीने बाद आया कोहली का शतक
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 1205 दिन (39 महीने) बाद उनका टेस्ट 28वां शतक लगाया. इसके पहले उन्होंने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक लगाया था. जबकि रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 1205 दिन, 23 टेस्ट ओर 41 पारियों के बाद 28वां टेस्ट शतक जड़ा है. यह विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 75वां शतक है.
गिल का 3 महीने में 5वां इंटरनेशनल शतक, रोहित के 17 हजार रन पूरे
तीसरे दिन टीम इंडिया पूरी तरह हावी रही. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 480 रन के जवाब में टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए. शुभमन गिल (128 रन) ने टेस्ट करियर का दूसरा और भारत में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. गिल ने इस साल 5वां इंटरनेशनल शतक जमाया है. शतकवीर शुभमन गिल ने टॉप ऑर्डर पर तीन अर्धशतकीय साझेदारियां की. उन्होंने रोहित के साथ 74 रन, चेतेश्वर पुजारा के साथ 113 रन और कोहली के साथ मिलकर 58 रन की साझेदारी की.
गिल के अलावा, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे हो गए हैं. वे ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बनें. वहीं, विराट कोहली ने 8 मैच, 15 पारी और 14 महीनों बाद टेस्ट में फिफ्टी जमाई.
India vs Australia Fourth Test Day 4 Live Updates: 1205 दिन बाद कोहली का टेस्ट शतक
कोहली के नाम 75 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं. उन्होंने टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक जमाया है.
India vs Australia Fourth Test Day 4 Live Updates: विराट का टेस्ट करियर में 28वां शतक
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 1205 दिन (39 महीने) बाद उनका टेस्ट 28वां शतक लगाया. इसके पहले उन्होंने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक लगाया था. जबकि रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 1205 दिन, 23 टेस्ट ओर 41 पारियों के बाद 28वां टेस्ट शतक जड़ा है. यह विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 75वां शतक है.
India vs Australia Fourth Test Day 4 Live Updates: भरत 44 रन बनाकर आउट
शिखर भरत 44 रन बनाकर लायन के शिकार हो गए. विराट कोहली 98 रन पर खेल रहें हैं.
India vs Australia Fourth Test Day 4 Live Updates
विराट कोहली 28वे टेस्ट शतक से 6 रन दूर हैं. भरत भी अर्धशतक के करीब हैं. 135 ओवर के बाद भारत का स्कोर 389/4
India vs Australia Fourth Test Live: ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
- पहला: 21वें ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित शर्मा शाॅर्ट एक्सट्रा कवर पर खड़े लाबुशेन को कैच दे बैठे। कुहनेमन को पहला विकेट मिला।
- दूसरा : टॉड मर्फी ने चेतेश्वर पुजारा को LBW कर दिया।
- तीसरा : शुभमन गिल को नाथन लायन ने LBW कर दिया।
- चौथा : जडेजा टॉड मर्फी की बॉल पर शॉर्ट लॉन्ग ऑन पर खड़े उस्मान ख्वाजा को आसान कैच दे बैठे।