India vs Australia 3rd ODI Highlights: घर में 26 सीरीज बाद हारा भारत, वनडे सीरीज पर 2-1 से ऑस्ट्रेलिया का कब्जा
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: भारत ने 9 ओवर में बनाए 65 रन, रोहित- गिल क्रीज पर
भारत ने 9 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 65 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 33 और रोहित शर्मा 30 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रन का टारगेट रखा है।
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: भारत ने 8 ओवर में बनाए 55 रन
भारत ने 8 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 31 और रोहित शर्मा 22 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रन का टारगेट रखा है।
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: भारत ने 7 ओवर में बनाए 44 रन, रोहित-शुभमन क्रीज़ पर
भारत ने 7 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 44 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 29 और रोहित शर्मा 13 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रन का टारगेट रखा है।
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: भारत ने 6 ओवर में बनाए 31 रन
भारत ने 6 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 22 और रोहित शर्मा 7 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रन का टारगेट रखा है।
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: भारत ने 5 ओवर में बनाए 27 रन
भारत ने 5 ओवेरोन में बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 21 और रोहित शर्मा 4 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रन का टारगेट रखा है।
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: 3 ओवर के बाद भारत 13/0, टारगेट 270
शुरूआती 3 ओवरों में भारत ने बिना किसी विकेट गवाए 13 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 9 और रोहित शर्मा 2 रन पर खेल रहें हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य दिया है.
IND vs AUS 3rd ODI Live in Hindi: टीम इंडिया के लिए शुभमन-रोहित कर रहे हैं ओपनिंग
टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहला ओवर मिचेल स्टार्क को दिया. टीम इंडिया ने पहले ओवर में कुल 4 रन बनाए.
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: 269 रन में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट...
पहला: 11वें ओवर की 5वीं बॉल पर हार्दिक पंड्या ने ट्रेविस हेड (33) को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया।
दूसरा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर पंड्या ने स्टीव स्मिथ (0) को केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
तीसरा: 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर पंड्या ने मार्श (47) को बोल्ड कर दिया।
चौथा: 25वें ओवर की तीसरी बॉल पर कुलदीप ने वार्नर (23) को पंड्या के हाथों कैच कराया।
पांचवां : 29वें ओवर की पहली बॉल पर कुलदीप यादव ने मार्नस लाबुशेन (28) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
छठा : अक्षर पटेल ने मार्कस स्टोयनिस (25) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
सातवां : कुलदीप यादव ने एलेक्स कैरी (38) को बोल्ड कर दिया।
आठवां : शॉन एबॉट (26) को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया।
नौवां : एश्टर्न एगर (17) को सिराज ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।
दसवां : मिचेल स्टार्क (10) को सिराज ने रवीन्द्र जडेजा के हाथों कैच कराया।
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: 269 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, भारत को 270 का टारगेट
49 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 269 रन बनाकर सिमट गई. हार्दिक-कुलदीप को 3-3, सिराज-अक्षर को 2-2 सफलताए मिली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक 47 रन मिचेल मार्श ने बनाए। भारत को 50 ओवर में 270 का टारगेट मिला है।
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका, एबट आउट
245 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को आठवाँ झटका लगा है. अक्षर पटेल ने शॉन एबट को 26 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 246/8