India vs Australia 2nd ODI LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया की भारत पर सबसे बड़ी जीत, 10 विकेट से जीता दूसरा वनडे; हेड-मार्श की फिफ्टी, 66 गेंद में 121 बना डाले
India vs Australia 2nd ODI LIVE Updates in Hindi: दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 10 विकेट से एकदिवसीय मुकाबले की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. महज 11 ओवर में 121 रन बनाकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की है. अगला मैच चेन्नई में खेला जाएगा.;
India Vs Australia 2nd ODI HIGHLIGHTS in Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच आज रविवार (19 मार्च) को विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहली गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय पारी 117 रन में समाप्त हो गई. जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में 121 रन बना डाले और दूसरा वनडे मुकाबला अपने नाम कर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीतकर ODI में भारत पर सबसे बड़ी जीत हासिल की है. ओपनिंग जोड़ी ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने तूफानी अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई है.
भारतीय पारी के दौरान गिल, रोहित, सूर्या और राहुल को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा. हार्दिक का विकेट सीन अबॉट के खाते में. विराट कोहली को नॉथन एलिस ने LBW कर दिया. रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर एलिस की गेंद में कैच दे बैठें. कुलदीप यादव 4 के स्कोर पर सीन अबॉट की गेंद में कैच आउट हुए और अगली ही गेंद पर शमी भी कैच हुए. इसके बाद आखिरी विकेट सिराज का गिरा, उन्हें स्टार्क ने बोल्ड कर दिया. इस तरह से भारत की पारी 26 ओवर में 117 रन पर समाप्त हो गई.
पहले एकदिवसीय मुकाबले में जीत के बाद भारत की नजर इस जीत के साथ सीरीज में कब्जा जमाने की है. ऑस्ट्रेलिया को आज होने वाला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. अगर कंगारू टीम यह मैच भी हार जाती है तो वनडे ट्रॉफी भी उसके हाथ से निकल जाएगी. टीम इंडिया में रोहित शर्मा की वापसी हुई है, वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार वनडे मुकाबले की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शिकस्त दी थी. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा के टीम में न होने की वजह से कप्तानी का जिम्मा हार्दिक पंड्या को सौंपा गया था. आज (19 मार्च) दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जा रहा है. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.
बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 3 रन के टीम स्कोर पर ओपनर शुभमन गिल एक रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पॉइंट पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। फिर रोहित शर्मा भी 13 रन बनाने के बाद स्टार्क की ही बॉल पर आउट हुए। उन्हें स्टीव स्मिथ ने स्लिप पर कैच किया। कप्तान के बाद खेलने आए सूर्यकुमार यादव 0 पर, केएल राहुल 9 रन बनाकर और हार्दिक पंड्या 1 रन बनाकर आउट हुए। ये तीनों दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है। अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।
भारत को वनडे इतिहास की सबसे बुरी हार मिली है। टीम को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट से हरा दिया। टीम 234 बॉल रहते हार गई। इस लिहाज से यह हमारी वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार है। पिछला रिकॉर्ड 212 बॉल का था। न्यूजीलैंड ने 2019 में हमें हेमिल्टन में हराया था। टीम छठी बार 10 विकेट से हारी है।
ट्रेविस हेड R-51 (B-30, 4x10, 6x0) और मिचेल मार्श R-66 (B-36, 4x6, 6x6) पर खेल रहें हैं. ऑस्ट्रेलिया -121/0 (11), टारगेट - 118
ट्रेविस हेड R-46 (B-26, 4x10, 6x0) और मिचेल मार्श R-61 (B-32, 4x5, 6x6) पर खेल रहें हैं. ऑस्ट्रेलिया -112/0 (10), टारगेट - 118
ट्रेविस हेड R-41 (B-24, 4x9, 6x0) और मिचेल मार्श R-55 (B-30, 4x5, 6x5) पर खेल रहें हैं. ऑस्ट्रेलिया -100/0 (9), टारगेट - 118
ट्रेविस हेड R-32 (B-19, 4x7, 6x0) और मिचेल मार्श R-54 (B-29, 4x5, 6x5) पर खेल रहें हैं. ऑस्ट्रेलिया -90/0 (8), टारगेट - 118
ट्रेविस हेड R-14 (B-12, 4x3, 6x0) और मिचेल मार्श R-15 (B-12, 4x3, 6x0) पर खेल रहें हैं. भारत-33/0 (4), टारगेट - 118
पहला: पहले ओवर की तीसरी बॉल पर शुभमन गिल (0) पॉइंट पर खड़े मार्नस लाबुशेन को कैच दे बैठे। यह विकेट मिचेल स्टार्क को मिला।
दूसरा : 5वें ओवर में स्टार्क की बॉल पर स्टीव स्मिथ ने रोहित (13) का शानदार कैच पकड़ा।
तीसरा : पांचवें ओवर की 5वीं बॉल पर स्टार्क ने सूर्यकुमार (0) को LBW कर दिया।
चौथा : मिचेल स्टार्क ने 9वें ओवर की चौथी बॉल पर केएल राहुल (9) को LBW कर दिया।
पांचवां : 10वें ओवर में सॉन एबॉट की बॉल पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने हार्दिक पंड्या (1) शानदार कैच पकड़ा।
छठा: 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर एलिस ने कोहली (31) को LBW कर दिया।
सातवां : 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर नाथन एलिस ने जडेजा (16) को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया।
आठवां : 25वें ओवर की चौथी बॉल पर एबॉट ने कुलदीप (4) को हेड के हाथों कैच कराया।
नौवां: 25वें ओवर की पांचवीं बॉल पर एबॉल ने शमी (0) को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया।
दसवां : 26वें ओवर की आखिरी बॉल पर मिचेल स्टार्क ने सिराज (0) को बोल्ड कर दिया।
26 ओवर में भारतीय पारी महज 117 के स्कोर पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के सामने 118 रनों का लक्ष्य है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क को 5, एबॉट को 3 और एलिस को 2 सफलताएं मिली.