India vs Australia 1st ODI Highlights in Hindi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत की 5 विकेट से जीत, राहुल 75, जडेजा 45 पर नाबाद रहें; सीरीज में 1-0 की बढ़त
India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: स्मिथ ने चौके के साथ खाता खोला
हेड के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ ने 9वीं गेंद में चौका जमाकर अपना खाता खोला है. 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29/1
India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19/1
4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ क्रीज पर बने हुए हैं.
India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: भारत को पहली सफलता, ट्रेविस आउट!
भारत को पहली सफलता मिली है. ट्रैविस हेड 5 रन बनाकर सिराज की गेंद में बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5/1. स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श क्रीज पर हैं.
India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: पारी का पहला चौका
सिराज के पहले ओवर की चौथी गेंद में हेड ने पारी का पहला चौका जमाया. स्कोर 5/0
India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1/0
ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श क्रीज पर हैं। पहले ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1/0.
India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: ट्रैविस हेड और मिशेल मार्श ओपनिंग करने आए
टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड और मिशेल मार्श ओपनिंग करने क्रीज पर आ चुके है. गेंद मोहम्मद शमी को थमाई गई है.
India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: एलेक्स कैरी बीमार, वॉर्नर फिट नहीं
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बीमार हैं और होटल पर ही आराम कर रहे हैं, जबकि टॉप ऑर्डर बल्लेबाज डेविड वार्नर पूरी तरह फिट नहीं हैं। वॉर्नर दिल्ली टेस्ट में सिराज की गेंद पर चोटिल हो गए थे। उनकी पसलियों में चोट लगी थी। वे रिहैब के लिए स्वदेश लौट गए थे। वार्नर के साथ हरफनमौला एश्टन एगर भी टीम से जुड़ गए थे। वे 2 दिन पहले ही टीम से जुड़े थे।
India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: आखिरी छह वनडे मैचों में शुभमन ने 3 शतक लगाए
भारतीय टीम ने इस साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अलग-अलग वनडे सीरीज में सभी छह मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है। इन छह वनडे मैचों में शुभमन गिल ने तीन शतक और 113.40 की औसत के साथ 567 रन बनाए है। विराट कोहली ने भी सीमित ओवरों की खराब फॉर्म को पहले ही पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने इस साल 67.60 के शानदार औसत से 338 रन बनाए है।
India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला एकदिवसीय मुक़ाबला
टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी नजरें इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) की तैयारियों पर होगी। मुंबई के वानखेडे में दोनों टीमें तीन साल बाद एक दूसरे का सामना करने वाली हैं। यहाँ पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक चार मैच खेले गए हैं, इनमें भारतीय टीम को सिर्फ एक बार ही जीत नसीब हो सकी है, जबकि तीन मुक़ाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। आखिरी बार 2020 में दोनों टीमों कि भिड़ंत वानखेडे में हुई थी, तब ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से शिकस्त दी थी।
India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट, एश्टन एगर।