India vs Australia 1st ODI Highlights in Hindi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत की 5 विकेट से जीत, राहुल 75, जडेजा 45 पर नाबाद रहें; सीरीज में 1-0 की बढ़त

Update: 2023-03-17 15:15 GMT
Live Updates - Page 2
2023-03-17 12:20 GMT

India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: चौके के साथ केएल राहुल ने खाता खोला

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में चौके के साथ खाता खोला है। उनके साथ शुभमन गिल क्रीज़ पर मौजूद हैं। इसके पहले ईशान किशन, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव पवेलियन पहुंच गए हैं। भारत का स्कोर 25/3। 

2023-03-17 12:16 GMT

India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: ऐसे गिरा भारत का विकेट...

  1. पहला: दूसरे ओवर की छठी बॉल पर स्टोइनिस ने इशान किशन को बोल्ड कर दिया।
  2. दूसरा: 5वें ओवर की 5वीं बॉल पर मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को LBW कर दिया।
  3. तीसरा: 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर मिचेल स्टार्क ने सूर्यकुमार यादव को LBW कर दिया।
2023-03-17 12:14 GMT

India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: भारत को बड़ा झटका, कोहली-सूर्यकुमार आउट! 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा है। जिसका पीछा करते हुए भारत को बड़ा झटका लगा है, विराट कोहली 4 रन और सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके पहले ईशान किशन 3 रन बनाकर आउट हुए। विराट और सूर्या का विकेट स्टार्क ने एलबीडबल्यू कर लिए। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/3 है। 

2023-03-17 12:04 GMT

India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: चौके के साथ कोहली ने पारी की शुरुआत की

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में चौके के साथ खाता खोला है। उनके साथ शुभमन गिल क्रीज़ पर मौजूद हैं। 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 15/1 है।  

2023-03-17 12:02 GMT

India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10/1, टारगेट 189 

भारत को पहला झटका स्टॉयनिस ने दिया है। ईशान किशन को 3 रन पर एलबीडबल्यू कर दिया। किशन शुभमन गिल के साथ ओपेनिंग करने आए थे। विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज़ पर हैं। 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10/1 है। 

2023-03-17 11:57 GMT

India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: ईशान किशन 3 रन बनाकर आउट; भारत का स्कोर 5/1

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा है। जिसका पीछा करते हुए भारत को पहला झटका 5 रन के स्कोर पर लगा है। ओपनिंग बल्लेबाज ईशान किशन 3 रन बनाकर स्टॉयनिस की गेंद में LBW हो गए।

2023-03-17 11:51 GMT

India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: किशन-गिल क्रीज पर, टारगेट 189

रोहित शर्मा टीम में नहीं हैं उनकी जगह शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने के लिए ईशान किशन क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहला ओवर स्टार्क को थमाया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 188 रन पर सिमट गई. भारत के सामने 50 ओवरों में 189 रन का लक्ष्य है. 

2023-03-17 11:10 GMT

India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

  1. पहला : दूसरे ओवर की छठी बॉल पर सिराज ने ट्रेविस हेड को बोल्ड कर दिया.
  2. दूसरा : कप्तान हार्दिक पंड्या ने 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया. बॉल बल्ले का एज लेकर राहुल के गल्व्स में पहुंची.
  3. तीसरा : 20वें ओवर की चौथी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने मार्श को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया.
  4. चौथा : कुलदीप की बॉल पर जडेजा ने करीब 10 फीट डाइव लगाते हुए लाबुशेन का शानदार कैच पकड़ा.
  5. पांचवां : 28वें ओवर की 5वीं बॉल पर शमी ने इंग्लिश को बोल्ड कर दिया. इंग्लिस शमी की बॉल को ऑफ की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप में लगी.
  6. छठा : 30वें ओवर की तीसरी बॉल पर शमी ने कैमरून ग्रीन को बोल्ड कर दिया.
  7. सातवां : 32वें ओवर की तीसरी बॉल पर मार्कस स्टोइनिस को मोहम्मद शमी ने गिल के हाथों कैच कराया.
  8. आठवां : रवींद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल को 33वें ओवर की 22 बॉल पर पंड्या के हाथों कैच कराया.
  9. नौवां : 34वें ओवर की चौथी बॉल पर सिराज ने सीन एबॉट को गिल के हाथों कैच करा दिया.
  10. दसवां : एडम जंपा को 36वें ओवर की चौथी बॉल पर सिराज ने विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया.
2023-03-17 11:08 GMT

India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: सिराज-शमी को 3-3, जडेजा को 2, कुलदीप-पंड्या को एक-एक सफलता मिली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच का पहला मुकाबला शुक्रवार 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया 35.4 ओवर में 188 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक 81 रन मिचेल मार्श ने बनाए। भारत की तरफ से सिराज-शमी ने 3-3, जडेजा को 2, कुलदीप-पंड्या को एक-एक सफलता मिली। भारत के सामने 50 ओवर में 189 रनों का टारगेट है। 

2023-03-17 10:54 GMT

India vs Australia 1st ODI LIVE Score in Hindi: 188 रन में ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा

भारत को 9वीं सफलता मिली है। सिराज ने सीन अबॉट को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया है, इसके पहले मैक्सवेल ने 8 रन बनाकर जडेजा की गेंद में हार्दिक पंड्या को कैच थमा दिया। मोहम्मद शमी ने 3 ओवर में 3 विकेट लिए। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (5 रन), कैमरून ग्रीन (12 रन) और जोश इंग्लिस (26 रन) के विकेट लिए। 34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188/9 है। 

Tags:    

Similar News