ICC WC IND Vs PAK Match New Date: 15 को नहीं 14 अक्तूबर को होगा भारत VS पाकिस्तान का मैच

ICC WC IND Vs PAK Match New Date: ICC World Cup 2023 Schedule में 15 अक्टूबर को India Vs Pakistan का मैच होना बताया गया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इस दिन मैच कराने से मना कर दिया है;

Update: 2023-08-02 07:00 GMT
ICC WC IND Vs PAK Match New Date: 15 को नहीं 14 अक्तूबर को  होगा भारत VS पाकिस्तान का मैच
  • whatsapp icon

ICC WC IND Vs PAK Match New Date: ICC World Cup 2023 Schedule में 15 अक्टूबर को India Vs Pakistan का मैच होना बताया गया था. लेकिन अब इस दिन भारत बनाम पाकितान का मैच नहीं खेला जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों ने BCCI से इस दिन के मैच को री-शेड्यूल करने के लिए कहा था जिसके बाद ICC और BCCI ने मीटिंग कर IND Vs PAK के मैच की तारीख एक दिन पहले कर दी.

14 अक्टूबर को होगा इंडिया Vs पाकिस्तान का मैच! 

सुरक्षा एजेंसियों ने BCCI से कहा था कि गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले INDIA Vs PAKISTAN के मैच की तारीख बदल दी जाए.  क्योंकी इस दिन पूरे राज्य में बहुत ज्यादा भीड़ होने वाली है. ऊपर से क्रिकेट देखने के लिए पूरे भारत से हजारों लोग अहमदाबाद पहुचेगे जो ना तो राज्य के ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सही होगा और ना ही मैच के लिए. इसी लिए BCCI ने 15 की जगह 14 अक्तूबत को मैच कराने का फैसला लिया है 

15 अक्टूबर को क्या है? 

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि 15 अक्टूबर से नवरात्री पर्व शुरू होने वाला है. गुजरात में नवरात्री यानी गरबा नाइट्स का आयोजन, ऐसे में क्रिकेटर्स की सुरक्षा में खतरा हो रहा है. नवरात्री के पहले दिन काफी भीड़-भाड़ वाला माहौल रहता है ऐसे में इस दिन India Vs Pakistan का मैच आयोजित करना प्लेयर्स की सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है. अब गुजरात की जनता एक मैच के लिए अपना त्यौहार को तो नहीं छोड़ सकती इसी लिए मैच की तारीख बदलना ही एकमात्र ऑप्शन बचता है. 

ND Vs PAK Match New Date 

अब WC 2023 में India Vs Pakistan का मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा 

ICC WC 2023 Schedule Hindi में देखने के लिए यहां क्लिक करें 



Tags:    

Similar News