ICC ODI WC 2023 Top 10 Teams List: वर्ल्ड कप 2023 की 10 टीमें फाइनल, नीदरलैंड्स और श्रीलंका CWC क्वालीफायर
ICC World Cup 2023 Teams List: अक्टूबर में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए 10 टीमें फाइनल हो चुकि हैं;
WC Top 10 Team List: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे ICC ODI World Cup 2023 के लिए सभी 10 टीमें फाइनल हो गई हैं. Sri Lanka और Netherlands ने CWC क्वालीफाई करने अपनी जगह पक्की कर ली है. लेकिन दो बार की वर्ल्ड कप चैंम्पियन West Indies CWC क्वालीफाई नहीं कर पाई WC 2023 की रेस से बाहर हो गई.
गुरुवार को नीदरलैंड्स ने CWC राउंड क्वालीफाई करके World Cup में पार्टिसिपेट करने वाली 10 टीमों में अपनी जगह बना ली, वर्ल्ड कप के पिछले शेड्यूल में Qualifiers-1 और Qualifiers-2 के नाम से मैच हुए थे. अब यह पक्का हो गया है कि Netherlands क्वालीफायर्स-1 और और Sri Lanka क्वालीफायर्स-2 टीम रहेगी
ICC World Cup Team List
- New Zealand
- England
- India
- Bangladesh
- Pakistan
- Australia
- Afghanistan
- South Africa
- Netherlands
- Sri Lanka
ICC WC 2023
इस टूर्नामेंट में टोटल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, ये टीम एक दूसरे के खिलाफ 9-9 मैच खेलेंगी, आखिरी लीग मैच के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमें सेमी फाइनल जाएंगी।
WC 2024 IND Vs PAK Match Date
भारतीय फैंस को इस बार होम ग्राउंड में टीम इंडिया से ICC ODI World Cup 2023 जीतने की उम्मीदें तो हैं ही साथ ही यह भरोसा भी है कि इस बार पाकिस्तानी टीम की खातिरदारी अच्छे तरीके से करनी है. 15 अक्टूबर के दिन INDIA Vs Pakistan के बीच मैच होना है. इसके बाद दोनों आपस में सेमी फाइनल में ही टकराएंगे अगर पाकिस्तान पहुंची तब. पहला सेमी फाइनल मुंबई और दूसरा कोलकाता में होना है और WC Final अहमदाबाद में होगा.
World Cup 2023 Schedule देखने के लिए यहां क्लिक करें