एशिया कप-2023: बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हराया, शुभमन का 5वां वनडे शतक; 17 को भारत-श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला

एशिया कप-2023 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा है.

Update: 2023-09-15 18:02 GMT

एशिया कप-2023 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा है. 

Asia Cup 2023, India Vs Bangladesh: एशिया कप-2023 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुक़ाबले में हराया है। बांग्लादेश ने 2012 के बाद एशिया कप में टीम इंडिया को शिकस्त दी है। इसी मैच में शुभमन गिल ने वनडे करियर का 5वां शतक जड़ा, लेकिन वे टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। अब 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा।

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शुक्रवार को एशिया कप 2023 का आखिरी सुपर 4 मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। टॉस जीतकर टीम इंडिया ने फील्डिंग का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 265 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में 259 रन पर ढेर हो गई। 

गिल का पांचवा शतक, अक्षर ने 42 बनाए

बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के आखिरी सुपर 4 मुक़ाबले में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतक जड़ा है। यह उनका वनडे करियर का 5वां शतक है। गिल ने 133 गेंदों में 121 रन बनाए। इस दौरान उन्होने 90.97 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। गिल के अलावा भारत के लिए आल राउंडर अक्षर पटेल ने 42 रन की पारी खेली, लेकिन वे भी 49वें ओवर की चौथी गेंद में आउट हो गए। बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजूर रहमान को 3, तांजिम हसन और मेहँदी हसन को दो-दो विकेट मिले।

शाकिब ने 80 रन बनाए, तौहीद की फिफ्टी

बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक स्कोर कप्तान शाकिब अल हसन ने किया है। उन्होने 80 रनों की पारी खेली। कप्तान की यह 55वीं हाल्फ सेंचुरी थी। उनके अलावा तौहीद ने भी 54 रन की पारी खेल वनडे करियर की 5वीं फिफ्टी जड़ी। भारतीय खेमे से शार्दूल ठाकुर को सबसे अधिक 3 विकेट मिले, जबकि मोहम्मद शमी को दो सफलता हासिल हुई।

Similar News