रीवा में बोरवेल में गिरा मासूम: देर शाम बिगड़ा मौसम, अफसरों के हाथ-पैर फूले
शुक्रवार की दोपहर 2.30 बजे हादसे की सूचना मिलते ही त्योंथर एसडीएम संजय जैन, एसडीओपी उदित मिश्रा, तहसीलदार राजेश तिवारी, थाना प्रभारी कन्हैया बघेल, जनपद सीईओ राहुल पाण्डेय सहित तमाम अधिकारी मौके पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। कुछ देर बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए व राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी करने लगे। रेसक्यू के दौरान सांयकाल अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश होने लगी, इससे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। बोर में पानी भरने से बचाने के लिए ऊपर पॉलीथिन लगवा दी गई।
हालांकि थोड़ी बूंदाबांदी के बाद बारिश रुक गई थी जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। रात में यदि मौसम का मिजाज बिगड़ता है तो उसके लिए भी अधिकारियों द्वारा व्यवस्था कराई जा रही है ताकि बारिश होने पर पानी बोर में न भर जाए। बारिश यदि ज्यादा हुई तो कीचड़ से रेसक्यू ऑपरेशन में भी परेशानी आ सकती है।