विंध्य के विकासपुरुष कहलाते हैं राजेंद्र शुक्ला
शनिवार की सुबह मंत्रिपद की शपथ लेने वाले राजेंद्र शुक्ल रीवा सीट से चार बार के विधायक हैं। अपने पहले ही कार्यकाल में मप्र सरकार से मंत्री रह चुके हैं। वे विंध्य अंचल में BJP का बड़ा चेहरा हैं। 2003 में पहली बार विधायक बने। इसके बाद 2008, 2013 और 2018 लगातार जीतते आ रहे हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में BJP को विंध्य में बड़ी कामयाबी मिली थी। रीवा की सभी 8 सीट BJP जीती थी। तब से उनको पूरे विंध्य का नेता माना जा रहा है। अपने विकास कार्यों और दूरगामी सोच को लेकर उन्हें क्षेत्र में विकासपुरुष के नाम से भी जाना जाता है।
इन उपलब्धियों के कारण रीवा का प्रदेश में नाम
- दुनिया की पहली व्हाइट टाइगर सफारी एवं मुकुंदपुर जू
- एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट (गुढ़ बदवार)
- तीन फ्लाईओवर, सिरमौर चौराहा, समान तिवारा और रेलवे ओवर ब्रिज
- इटौरा में एमपीसीए का नया क्रिकेट स्टेडियम
- बीहर नदी के टापू पर ईको पार्क
- पचमठा से लेकर बड़ी पुल तक रिवर फ्रंट
- स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
- सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
- माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय का रीवा में कैंपस
- रीवा एयरपोर्ट
- न्यू कलेक्ट्रेट
- न्यू जिला अदालत
- चौथा फ्लाई ओवर का जल्द शुरू होगा कार्य
- न्यू सर्किट हाउस
- आईटी पार्क
- इंदौर के 56 मार्केट की तरह रीवा में बनेगा बाजार
- रीवा शहर के चारों ओर रिंग रोड
Update: 2023-08-25 19:03 GMT