SBI की सबसे बड़ी सौगात, बैलेंस से ज्यादा रकम कर सकते हैं Withdraw
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा दे रहा है। बैंक अकाउंट (Bank Account) से रुपए निकालने जाते हैं तो वो पर्याप्त नहीं होता है। मगर अब आपको लो बैलेंस की चिता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आवश्यकता पड़ने पर आप अपने सेविंग खाते से कम बैलेंस (Low Balance) होने के बावजूद अधिक रुपए निकाल सकते हैं।
इस सुविधा में आप अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं। ऐसे में आपने जितने अतिरिक्त पैसे लिए हैं इसे एक निश्चित अवधि के अंदर चुकाना होता है। ये एक तरह का लोन होता है जो बैंक आपको जरूरत पड़ने पर देता है।
इस पर ब्याज भी लगता है। जो रोजाना या मंथली बेसिस पर होते हैं। ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी में कितना अमाउंट आप निकाल सकते हैं इसकी लिमिट बैंक या NBFCs तय करते हैं।लोन लेने पर उसे चुकाने के लिए एक तय अवधि होती है। अगर इससे पहले लोन चुकाते हैं तो उसके लिए प्रीपेमेंट चार्ज देना होता है। जबकि ओवरड्राफ्ट में ऐसा नहीं है।
आप किसी भी समय इसे बिना चार्ज दिए चुका सकते हैं। इसमें एक और अच्छी बात यह है कि इसमें ब्याज भी केवल उतने ही वक्त का देना होता है, जितने वक्त तक ओवरड्राफ्टेड अमाउंट आपके पास रहा। इसलिए ये लोन से सस्ता पड़ता है।