अंबानी परिवार का इतिहास: किसके सिर पर होगा रिलायंस इंडस्ट्रीज का ताज, अनिल और मुकेश का हुआ था झगड़ा

Who Will Be Next Owner Of Reliance Industries: इससे पहले जब रिलायंस इंडस्ट्रीज की नीव रखने वाले धीरूभाई अंबानी ने अपनी संपत्ति का बटवारा किया था तब मुकेश और अनिल के बीच प्रोपट्री को लेकर लड़ाई हो गई थी.;

Update: 2022-01-10 08:42 GMT

Who Will Be Next Owner Of Reliance Industries: देश के सबसे अमीर परिवार और कारोबार के मालिक मुकेश अंबानी अब रिलायंस इंडस्ट्रीज का ताज अपने अगले उत्तराधिकारी के सिर में रखना चाहते हैं. इससे पहले जब रिलायंस की नीव रखने वाले धीरूभाई अंबानी ने अपनी संपत्ति का बटवारा किया था तब अनिल और मुकेश अंबानी के बीच प्रॉपर्टी को लेकर लड़ाई हो गई थी. 




रिलायंस इंडस्टीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी यह कतई नहीं चाहते कि संपत्ति के बटवारे को लेकर उन्हें 2 बेटों और एक बेटी के बीच कोई झगड़ा ना हो जाए, वहीं वो जल्द से जल्द तीनों बच्चों में से किसी एक को कंपनी का चेयरमैन बनाना चाहते हैं. गौरतलब है कि अपने एक फैमिली फंक्शन में मुकेश अंबानी ने कहा था कि कंपनी की नई जेनेरशन अब लीडरशिप के लिए तैयार हो गई है। 

कितनी संपत्ति का बटवारा होगा 

मुकेश अंबानी दुनिया के 11 सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं. उनके पास 16 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है, और अब वो अपने इस साम्राज्य को 3 बच्चों में बाँटने की कवायद शुरू कर चुके हैं. मुकेश ऐसा बिलकुल नहीं चाहते कि प्रॉपर्टी को लेकर उनके तीनों बच्चों में भी दोनों भाइयों की तरह लड़ाई हो जाए। 

आपको अंबानी परिवार के बारे में ज़्यदा से ज़्यादा यह मालूम होगा कि रिलायंस इस देश की सबसे बड़ी कंपनी है और मुकेश अंबानी के पास खूब पैसा है, लेकिन अंबानी परिवार इससे कई ज़्यादा है, तो आइये रिलायंस के इतिहास को खंगालते हैं और जानते हैं कि कितना बड़ा है अंबानी परिवार और उनका इतिहास 

धीरूभाई अंबानी से है रिलायंस का वजूद 

28 दिसंबर 1933 में सौराष्ट्र के जूनागढ़ में धीरूभाई अंबानी का जन्म हुआ था, उनका पूरा नाम धीरजलाल हीराचंद अंबानी है. वो एक एवरेज मिड्ल क्लास फेमिली से बिलोंग करते थे, उनके पास बिज़नेस करने के लिए ना तो कोई पुश्तैनी संपत्ति थी और ना ही पैसे थे. साल 1955 में उनकी शादी कोकिलाबेन से हुई, और दोनों के दो बच्चे हुए, मुकेश और अनिल। जुलाई 2002 में धीरूभाई का निधन हो गया और उसी के बाद रिलायंस की संपत्ति का बटवारा दोनों भाइयों के बीच में हो गया. धीरेभाई के जाने के बाद कोकिलाबेन ने बटवारे की जिम्मेदारी ली थी.

मुकेश के परिवार में 3 उत्तराधिकारी हैं 

1. आकाश अंबानी (Akash Ambani) 

आकाश, मुकेश और नीता अंबानी के सबसे बड़े बेटे हैं, आकाश ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की पढाई की है, जिसके बाद वो अपनी फैमिली का कारोबार संभालने लगे. उन्होंने जियो प्लेटफार्म, जियो लिमिटेड, सावन मीडिया, जियो इंफोकॉम, रिलायंस रिटेल वेंचर बोर्ड में शामिल किया गया. साल 2019 में आकाश की शादी श्लोका मेहता से हुई थी.

2. ईशा अंबानी (Isha Ambani)

ईशा अपने माता-पिता की दूसरी संतान हैं, आकाश और ईशा जुड़वा हैं। उन्होंने येल और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढाई कि और 2015 में अपना बिज़नेस संभालना शुरू कर दिया। उन्हें जियो प्लेटफॉर्म्स, जियों लिमिटेड, रिलायंस रिटेल वेंचर के बोर्ड में शामिल किया गया. ईशा की शादी 2018 में अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई.

3. अनंत अंबानी (Anant Ambani)

आनंद मुकेश और नीता के सबसे छोटे बेटे हैं. अनंत ने अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढाई पूरी करने के बाद अपना फैमिली बिज़नेस ज्वाइन किया। उन्हें रिलायंस न्यू एनर्जी, रिलायंस न्यू सोलर,रिलायंस ओ O 2 C और जियो प्लेटफॉर्म्स में बोर्ड मेंबर बनाया गया. 

नीता अंबानी (Neeta Ambani)

मुकेश अंबानी  नीता अंबानी भी रिलायंस के बोर्ड में शामिल हैं और वो खेल जैसे IPL टीम और दान-धर्म का काम संभालती हैं जबकि मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं 

कितना विशाल है रिलायंस एम्पायर 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक फॉर्चून 500 कम्पनी है जो भारत का सबसे बड़ा कॉर्पोरेशन है, रिलायंस का शुरुआती बिज़नेस टेक्सटाइल और पॉलिएस्टर से शुरू हुआ था लेकिन आज भारत के कारोबार में राज करने वाली कंपनी के पास एनर्जी, मटेरियल, रिटेल, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, नेटवर्क, और डिजिटल सर्विस तक बढ़ गया है. कंपनी के पास दुनिया की सबसे बड़ी रिफायनरी है। 16 लाख करोड़ के इस एम्पायर कि संपत्ति, न्यूजीलैंड, ईरान, पेरू, ग्रीस, कजाकिस्तान जैसे कई देशों कि जीडीपी से ज़्यादा है। इतना मान लीजिये कि हर भारतीय को रिलायंस के प्रोडक्ट और सर्विसेस का इस्तेमाल करना पड़ता है। 

# गुजरात के जामनगर में एशिया का सबसे बड़ा मेंगो  प्लांटेशन रिलायंस का है, जहां 1 लाख आम के पेड़ हैं और 100 से ज़्यादा किस्म के आम उगाए जाते हैं. जो देश से लेकर विदेशों में एक्सपोर्ट होता है। 

# 100 मिलियन डॉलर की IPL टीम मुंबई इंडियंस के अलावा रिलायंस का कारोबार फूटबाल इंडियन लीग में भी है 

# Network 18 भी रिलायंस का बिज़नेस है, हर दूसरा भारतीय रिलायंस का टीवी चैनल देखता है, इसके अलावा Money Control, Book My Show और Voot रिलायंस का है 

# रिलायंस का क्रिप्टो मार्केट में एंट्री करने के लिए भारत के सबसे बड़े ब्लॉक चैन बनाने वाली है 

# जामनगर में दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रीफनयरी है, इसके अलावा जूलरी, फैशन स्टोर, फार्मेसी, कपडे, फर्नीचर, टॉय स्टोर का भी काम रिलायंस करता है 

# दुनिया के टॉप ब्रांड्स जैसे अरमानी, ह्यूगो, बॉस, डीज़ल और मार्क एंड स्पेंसर में रिलायंस की पार्टर्नशिप है 

# भविष्य में स्पेस बिज़नेस के लिए रिलायंस ने कई इंटरनॅशनल कंपनी से हाथ मिलाया है, इसके अलावा जियो टीवी, वाईफाई, UPI का कारोबार तो है ही. ड्रोन बनाने वाली कंपनी एस्टेरिया के 51% शेयर रिलायंस के हैं. 

# होटल इंडस्ट्री में भी रिलायंस ने कई आलीशान होटल खरीदे हैं 

मुकेश और अनिल के बीच लड़ाई क्यों हुई थी.

2005 में दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर लड़ाई होने लगी. बटवारा करने में 1 साल का समय लग गया. बटवारे के बाद मुकेश को पोट्रेकेमिकल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियन पेट्रोल केमिकल कॉर्प, पेट्रोलियम, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कंपनी मिली जबकि अनिल को आरकॉम, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस एनर्जी, नेचुरल रिसोर्सेस जैसी कंपनी मिली। मुकेश ने तो अपना कारोबार बढ़ाना शुरू कर दिया लेकिन अनिल ने अपनी संपत्ति को गर्त में पंहुचा दिया। 

अब कौन बनेगा अगला उत्तराधिकारी 

मुकेश अंबानी अपनी प्रॉपर्टी के बटवारे के लिए वॉलमार्ट इंक. जैसा मॉडल अपना सकते हैं. जिसमे ट्रस्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज को कंट्रोल करेगी, जिसमे उनकी पत्नी समेत तीनों बच्चे सदस्य होंगे। पूरा परिवार एक साथ मिलकर कारोबार को संभालेगा। 








Tags:    

Similar News