Who Is Amit Jain: अमित जैन कौन हैं जो Shark Tank 2 के नए इन्वेस्टर बनकर आए हैं
Who Is Amit Jain in Shark Tank 2: शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India Season 2) में अश्नीर ग्रोवर की अमित जैन ने रिप्लेस किया है;
Shark Tank 2 Amit Jain: जल्द ही शार्क टैंक 2 वापस लौटकर आने वाला है. लेकिन इस बार कंटेस्टेंट के बुसनेस आईडिया पर इन्वेस्टमेंट करने वाले शार्क्स में बदलाव हुआ है. Bharat Pe के को फाउंडर अश्निर ग्रोवर (Ashneer Grover) इस बार Shark Tank India Season 2 का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें एंटरप्रिन्योर अमित जैन (Amit Jain) ने रिप्लेस किया है. इतना ही नहीं Mama Earth की को फाउंडर Ghazal Alagh भी इस सीजन में नहीं दिखाई देंगी
कौन है शार्क टैंक 2 के अमित जैन
Who Is Amit Jain In Shark Tank India 2: अमित जैन Car Dekho ऑनलाइन पोर्टल के को फाउंडर हैं. अमित जैन ITT दिल्ली से पढ़े हैं और जयपुर की पैदाइश हैं. उन्होंने बिज़नेस शुरू करने से पहले टेक्सास और ऑस्टिन जैसे देशों में काम किया है. Car Dekho वाले Amit Jain का पहला स्टार्टअप 2016 में हुआ था. अमित और उनके भाई ने अपने गराज को ऑफिस बना दिया था और सॉप्टवेयर कंपनी GirnarSoft शुरू की थी.
इसके बाद जैन भाइयों ने 2008 में कार देखो वेबसाइट की शुरुआत की थी. इसके बाद 2013 तक अमित जैन की कंपनी की वैल्यू 15 मिलियन डॉलर की हो गई. और आज Car Dekho के वैल्यू 1.2 बिलियन डॉलर है.
इस बार Bharat Pe के पूर्व MD अश्निर ग्रोवर और मामा अर्थ की सह संस्थापक ग़ज़ल शो का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह और पीयष बंसल शार्क्स इन्वेस्टर होंगे। और इसी के साथ नए शार्क अमित जैन भी शो में नए स्टार्टअप्स में अपना पैसा इन्वेस्ट करेंगे
Shark Tank India 2 Start Date: शार्क टैंक 2 का नया सीजन इसी महीने के अंत से शुरू होने वाला है.