कौन हैं अजय बंगा जो वर्ल्ड बैंक के नए प्रेसिडेंट बन गए हैं?
Who is Ajay Banga In Hindi: भारतीय मूल के अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के नए प्रेसिडेंट ( New President of World Bank) बन गए हैं;
Who Will Be New President of World Bank: भारतीय मूल के अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के नए प्रेसिडेंट गए (Ajay Banga Is the new President of the World Bank) हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अजय बंगा को नॉमिनेट किया था. अजय बंगा वर्ल्ड बैंक में अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेट होने वाले पहले भारतीय हैं. बता दें कि World Bank के निवर्तमान प्रेसिडेंट डेविड मालपास (David Malpass) ने अप्रैल 2014 में ही पद त्यागने का एलान किया था जिसके बाद अजय बंगा को नॉमिनेट किया गया था.
कौन हैं अजय बंगा
Who Is Ajay Banga: 63 साल के अजय बंगा भारतीय-अमेरिकी बंगा अभी एक प्राइवेट इक्विटी फंड जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन (Vice chairman of Indian-American Banga private equity fund General Atlantic) थे. अजय बंगा उस भारतीय-अमेरिकी पीढ़ी के हैं जो पले-बढे भारत में लेकिन अमेरिका जाकर पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा दी.
अजय बंगा की जीवनी
Ajay Banga Ki Jivani: अजय बंगा का जन्म 10 नवंबर 1959 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. बंगा ने जालंधर और शिमला से अपनी स्कूलिंग की थी. और दिल्ली युनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन करने के बाद IIM अहमदाबाद से MBA किया था. इसके बाद 1981 में उन्होंने नेस्ले इंडिया में बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी नौकरी शुरू की और 13 वें साल मैनेजर बन गए थे.
बंगा इसके बाद Pepsico के रेस्टोरेंट डिवीजन का हिस्सा बने थे, इसके बाद भारत में उन्होंने Pizza Hatt और KFC को लॉन्च किया था. 1996 में बंगा सिटी ग्रुप के मार्कटिंग हेड बन गए, 2000 में सिटी फाइनेंशियल के प्रमुख बने और 2009 में मास्टरकार्ड के CEO बन गए. 2016 में बंगा को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. मशहूर मैग्जीन Fortune ने 2012 में बंगा को शक्तिशाली उद्योगपति 2012 चुना था. बता दें कि अजय बंगा के भाई मनविंदर बंगा HUL के पूर्व चेयरमैन थे.
बंगा के पिता लेफ्टिनेंट जनरल हरभजन सिंह बंगा भारतीय सेना में थे. भारत में 15 साल तक पेप्सिको और नेस्ले के लिए काम करने के बाद वह अमेरिका चले गए और वहां से नागरिक बन गए. इसके बाद उन्होंने 2015 में ट्रेड पॉलिसी पर अमेरिकी राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद में शामिल रहे और US की वाइस प्रेसिडेंट हमला हैरिस के साथ सेंट्रल अमेरिका के लिए पार्टनरशिप के को-चेयरमैन के रूप में काम किया
जो बाइडेन ने बंगा को नॉमिनेट किया
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बंगा को वर्ल्ड बैंक का प्रेसीडेंट चुने जाने के लिए नॉमिनेट किया था . उन्होंने कहा- अजय ने ग्लोबल कंपनियों के निर्माण और मैनेजमेंट में तीन दशक से अधिक समय बिताया है। ये वे कंपनियां हैं, जिन्होंने अर्थव्यवस्था के साथ रोजगार को भी बढ़ावा दिया है। साथ ही कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण में अजय वर्ल्ड बैंक की कमान संभालने के लिए सबसे ज्यादा योग्य हैं।
वर्ल्ड बैंक क्या है
What Is World Bank: वर्ल्ड बैंक 187 देशों के स्वामित्व वाला एक इंटरनेशनल डेवलपमेन्ट ऑर्गनाइजेशन है. इसका लक्ष्य कमजोर देशों की इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए वित्तीय मदद करना है. इसमें स्पेशल डिवीजन शामिल है जो कमजोर देशों में स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़े मामलों पर सलाह देते हैं. वर्ल्ड बैंक इंस्टिट्यूट लोकल गवर्नमेंट को लोकल रिसर्च और शैक्षिक सुविधाएं देता है. वर्ल्ड बैंक की स्थापना 1944 में सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद यूरोप और जापान के पुनर्निर्माण के लिए की गई थी. 1946 में इसने मूल रूप से काम करना शुरू किया था. तब वर्ल्ड बैंक के 38 सदस्य थे.