दुनिया में सबसे ज़्यादा सोना किस देश के पास है? भारत के पास कितना सोना है, Gold Reserve वाले टॉप 10 देशों की लिस्ट देखिये
Top 10 countries with Gold Reserve: जिस देश के पास जितना Gold Reserve होता है वह उतना अमीर देश माना जाता है, कह लीजिये कि किसी देश की अथव्यवस्था सिर्फ एक सुनहरे धातु पर टिकी होती है
Gold Reserve Top 10 Countries: सोना यानी गोल्ड जिसके पीछे न सिर्फ महिलाऐं-पुरुष गहने खरीदने के लिए भागते हैं बल्कि हर देश चाहता है कि उसके पास इफरात Gold Reserve हो. कह लीजिये कि जिस देश के पास सबसे ज़्यादा सोना होता है वही सबसे अमीर देश होता किसी भी देश की अर्थव्यवस्था उसके गोल्ड रिज़र्व पर टिकी होती है.
आज हम आपको गोल्ड रिज़र्व के मामले में दुनिया के टॉप 10 देशों और उनके पास कितना सोना है उसके बारे में बताने जा रहे हैं. जाहिर है सबसे अमीर देश अमेरिका है तो उसके पास सबसे ज़्यादा Gold Reserve मतलब सोने का भंडार होगा। लेकिन कभी सोने की चिड़िया कहे जाने वाले अपने देश भारत के पास अब कितना सोने का भंडार है और टॉप 10 देशों में भारत किस पायदान पर है यह आपको आज मालूम हो जाएगा।
किस देश के पास सबसे ज़्यादा सोने का भंडार है
Which country has the largest gold reserves:
1. अमेरिका के पास कितना सोना है
US Gold Reserve: दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका मतलब USA है. जिसके पास 8,133 टन सोना है, USA ऐसा देश है जिसके पास पूरी दुनिया का सबसे ज़्यादा सोना है
2. जर्मनी के पास कितना सोना है
Germany Gold Reserve: सोने के भंडार के मामले में यूरोपीय देश जर्मनी दूसरे नंबर पर है, यहां 3,359 टन गोल्ड रिज़र्व है
3. इटली के पास कितना सोने का भंडार है
Italy Gold Reserve: गोल्ड रिज़र्व के मामले में इटली तीसरे नम्बर पर है, जहां सरकार के पास करीब 2541 टन सोने का भंडार है
4. फ़्रांस के पास कितना सोना है
France Gold Reserve: सोने के भंडार के मामले में फ़्रांस चौथे नंबर पर है, जहां फ़्रांस की सरकार के पास 2436 टन सोना है
5. रूस के पास कितना सोने का भंडार है
Russia Gold Reserve: सोने के भंडार के मामले में रूस दुनिया में पांचवे स्थान पर आता है जहां 2299 टन सोना है
6. चीन के पास कितना सोने का भंडार है
China Gold Reserve: चीन गोल्ड रिज़र्व के मामले में छटवे नंबर पर आता है जहां चीन के पास 1948 टन सरकरी सोना है
7. स्विट्ज़रलैंड के पास कितना सोना है
Switzerland Gold Reserve: दुनिया का सबसे खूबसूरत और आधुनिक देश स्विटज़लैंड गोल्ड रिज़र्व के मामले में 7 वें नंबर पर आता है जहां 1040 टन सरकरी सोना है
8. जापान के पास कितना सोना है
Japan Gold Reserve: दुनिया का सबसे विकसित देश जापान सोने के भंडार के मामले में 8 वें स्थान पर है जहां 845 टन सोना है
9. भारत के पास कितना सोने का भंडार है
India Gold Reserve: सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत देश के पास सिर्फ 743.83 टन सोना है, लेकिन भारत Top 10 देशों में 9 वें स्थान में आता है. खैर भारत की जनता के पास उतना सोना है जितना सरकार के गोल्ड रिज़र्व में भी नहीं है
10. नीदरलैंड के पास कितना सोना है
Netherlands Gold Reserve: दुनिया के सबसे ज़्यादा सोने के भंडार के मामले में टॉप 10 देशों की लिस्ट में नीदरलैंड्स का 10 वां स्थान है जिसके पास 612 टन सरकारी सोना है