Whatsapp Update: व्हाट्सऐप में अब 5 नहीं, एक साथ 250 लोगो को भेज सकते है मैसेज, जानिए ट्रिक!

व्हाट्सऐप (Whatsapp Update) ऐप के जरिये अब आप 250 लोगो को मैसेज भेज सकते है.;

Update: 2021-12-04 06:51 GMT

व्हाट्सऐप (Whatsapp) से आप एक जगह से दुनिया में बैठे दूसरे छोर में व्यक्ति को मैसेज भेज सकते है. व्हाट्सऐप के जरिए हम अब पेमेंट, मैसेज, वीडियो कॉल सहित कई काम कर सकते है. बता दे की व्हाट्सऐप के जरिये अभी तक आप सिर्फ एक साथ 5 लोगो को मैसेज भेज सकते है लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जिसमे आप एक साथ 250 लोगो को मैसेज भेज सकते है. 

ऐसे भेजे मैसेज 

-सबसे पहले अपना स्मार्टफोन लें.

-उसके बाद अपना वाट्सअप ओपन कर लें.  

-अब अपने मोबाइल की स्क्रीन पर देखिए तीन डॉट्स दिखाई देंगे.

-तीन डॉट्स के ऑप्शन को क्लिक करें.

-अब न्यू ग्रुप, न्यू ब्रॉडकास्ट, लिंक्ड डिवाइस, स्टार्रेड मैसेज, पेमेंट और सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा.

-इसके बाद न्यू ब्रॉडकास्ट के ऑप्शन को क्लिक करना होगा.

-ऑप्शन क्लिक करते ही आपके मोबाइल में जितने नंबर सेव हैं वो सब स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

-अब आप जिस जिसको कुछ भी भेजना चाहते हैं, उनके नाम पर क्लिक करते जाएं.

-इसमें ज्यादा से ज्यादा आप 250 लोगों के नम्बरों को सेलेक्ट कर सकते हैं.

-उसके बाद बगल में ही एक राइट का चिन्ह दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.  

-अब 250 लोगों का एक ग्रुप तैयार हो गया है.

-इस ग्रुप में कोई भी वीडियो, फोटो और मैसेज एक साथ भेज सकते हैं. 

Tags:    

Similar News