Whatsapp Remove Bank Account: व्हाट्सऐप से इस तरह करे बैंक अकाउंट रिमूव, जानिए!
Whatsapp पेमेंट से अब आसानी से आप अपना बैंक अकाउंट हटा सकते है.;
Whatsapp Remove Bank Account: अभी तक हम गूगल प्ले, यूपीआई (UPI), पेटीएम सहित कई गेटवे से पेमेंट करते थे. लेकिन हाल ही में व्हाट्सऐप ने भी पेमेंट प्रक्रिया शुरू कर दी है. व्हाट्सऐप की पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल अब हर इंसान आसानी से कर सकता है. क्या आपने भी वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल किया है तो ये खबर आपके लिए है.
जानकारी के मुताबिक यदि आपके कई बैंक खाते WhatsApp से लिंक है और आप एक बैंक खाते को हटाना चाहते है तो ये काम आप आसानी से कर सकते है.
ये है प्रोसेस
Step 1: सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और एप्लिकेशन स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में 3 डॉट्स पर क्लिक करें.
Step 2: अब, पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां बैंक खातों की एक लिस्ट (जो भी जोड़ी गई हो) दिखाई देगी.
Step 3: वॉट्सऐप पेमेंट्स में कई बैंक खातों के मामले में, उस बैंक खाते का चयन करें जिसे हटाना है.
Step 4: 3 डॉट्स पर टैप करें, 'Remove bank account' ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 5: कंफर्मेशन के बाद, 'Payment method successfully removed' एक टेक्स्ट पॉप अप आ जाएगा.
ऐसे करे एक्टिवेट
इसके लिए पहले अपने मोबाइल ऐप पर आने वाले नोटिफिकेशन पर जाएं. यूजर्स को यूपीआई का सपोर्ट करने वाले भारतीय बैंक के साथ अपने एक्टिव अकाउंट की डिटेल को वेरीफाई की जरूरत होगी. इसके बाद पेमेंट की शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा. SMS के माध्यम से वेरीफाई करने की परमिशन देनी होगी.
ऐसे पैसे कैसे रिसीव
>> Accept Payment पर क्लिक करें
>> पेमेंट शर्तें और पॉलिसी पेज पर Accept करें और Continue पर टैप करें
>> SMS के जरिए वेरिफाई पर टैप करें
>> वॉट्सऐप मोबाइल नंबर से जुड़े सभी बैंक अकाउंट्स को लिस्ट करेगी
>> जोड़ने के लिए अकाउंट को सलेक्ट करें और Done पर क्लिक करें