WhatsApp Pay भारत में हुआ Live, ऐसे कर सकेंगे Payment
WhatsApp ने आधिकारिक तौर पर बुधवार को WhatsApp Pay भारत में लाइव कर दिया है. WhatsApp Pay Real Time भुगतान प्रणाली है, जो 160 से अधिक
WhatsApp ने आधिकारिक तौर पर बुधवार को WhatsApp Pay भारत में लाइव कर दिया है. WhatsApp Pay Real Time भुगतान प्रणाली है, जो 160 से अधिक समर्थित बैंकों के साथ लेनदेन को सक्षम बनाता है. UPI के माध्यम से भारत में भी Payment System कंपनी द्वारा शुरू कर दिया गया है. इसके लिए WhatsApp ने Users के लिए Update भी जारी कर दिए हैं.
जानिए कैसे कर सकेंगे WhatsApp Pay के जरिए Payment
WhatsApp Pay के लिए सबसे पहले आपको अपना WhatsApp Account खोलना होगा. इसके बाद Payments में जाना होगा.
Payments में जाने के बाद आपको Add Payment Method में क्लिक करना होगा.
Add Payment Method में आपको सभी Banks की लिस्ट दिखेगी, इस लिस्ट में से आपको अपना बैंक चुनना होगा.
आपका बैंक आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना आवश्यक है, इसके लिए आपकी रजिस्टर्ड नंबर की सिम भी उसी मोबाइल में लगी होनी चाहिए जिस मोबाइल में आपको WhatsApp Pay चलाना हो.
Bank का चयन करने के बाद आपके रजिस्टर्ड सिम से एक मैसेज जाएगा, जो वेरीफाई होने के बाद आपका UPI WhatsApp Pay पर एक्टिवटे हो जाएगा, इसके बाद आप किसी को भी पैसे भेज व मंगा सकते हैं. इसी प्रक्रिया में आप कई बैंकों का भी चयन कर सकते हैं. इसके जरिए आप अपना UPI Pin बना भी सकते हैं एवं बदल भी सकते हैं.
QR Code के जरिए भी भेज सकेंगे पैसे
WhatsApp Pay में QR Code Scan कर पेमेंट भेजने की सुविधा दी गई है. किसी भी कंपनी जैसे Paytm, PhonePe, Payzapp, Amazon Pay आदि पर भी आप QR Code Scan कर पेमेंट भेज सकते हैं.
समाचार एजेंसी IANS ने लिखा, WhatsApp अपने UPI User Base का विस्तार कर सकता है. भारत के WhatsApp के प्रमुख अभिजीत बोस ने कहा, "UPI एक परिवर्तनकारी सेवा है और हमारे पास संयुक्त रूप से बड़ी संख्या में उन उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी डिजिटल अर्थव्यवस्था और वित्तीय समावेशन के लाभों को लाने का अवसर है, जिनकी पहले तक पूरी पहुंच नहीं थी." फेसबुक 'फ्यूल फॉर इंडिया' वर्चुअल इवेंट के दौरान, आईएएनएस ने उद्धृत किया.