1 अप्रैल से क्या महंगा होगा क्या सस्ता, लिस्ट देख लीजिये
What will be expensive or cheap from April 1: एक अप्रैल से आपको अपने बजट में बदलाव करने होंगे;
What will be expensive or cheap from April 1: कारोबारी साल 2023-24 एक अप्रैल से शुरू होने वाला है. नए वित्त वर्ष में कई नए नियम लागू होने वाले हैं जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में सीधा असर डालेंगे। एक अप्रैल से कई चीज़ें महंगी हो जाएंगी तो कई चीज़ें सस्ती भी होंगी। Union Budget 2023 में सरकार ने कई सामानों की कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया है और कुछ सामानों के लिए इसे कम भी किया है.
इन सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ जाएगी
एक अप्रैल से कुछ चीज़ों पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी जाएगी, सरकार ने ऐसा इसी लिए किया है ताकी डोमेस्टिक इंडस्ट्रीस को बढ़ावा मिले। अगले महीने से प्राइवेट एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर, हाई- एंड-इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वैलरी, हाई-ग्लोस पेपर और विटामिन के दाम बढ़ सकते हैं. कुछ सामानों में इम्पोर्ट ड्यूटी को बढाकर 15% तक कर दिया गया है.
इन सामानों में टैक्स कम होगा
सरकार एक अप्रैल से कपड़े, फ्रोजन Mussels, फ्रोजन Squid, हींग (Asafoetida) और कोको बीन्स पर लगने वाले टैक्स को कम कर देगी। यानी यह उत्पाद 31 मार्च की तुलना में एक अप्रैल को ज़्यादा सस्ते होंगे, लैब डायमंड की कस्टम ड्यूटी को सरकार ने कम कर दिया है.
1 अप्रैल से ये चीज़ें महंगी होगी
- घर में लगने वाली इलेक्ट्रिक चिमनी
- ज्वैलरी
- आयात आने वाले सामान
- सिगरेट
- गोल्ड
- प्लैटिनम
- चांदी के बर्तन
1 अप्रैल से ये चीज़ें सस्ती होंगी
- खिलौने
- साईकिल
- टीवी
- मोबाइल
- एलईडी टीवी
- कैमरा लेंस
- लैब डायमंड
यह सभी बदलाव Union Budget 2023-24 के अनुसार हो रहे हैं. पिछले महीने वित्त मंत्री निर्माता सीतारमण ने विदेश से आने वाले उत्पादों में इम्पोर्ट टैक्स बढ़ने की बात कही थी. लेकिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दाम कम करने की भी घोषणा की गई थी.