What Is D'YAVOL: क्या है DYAVOL? जिसका Shahrukh Khan और बेटे Aryan ने माहौल खींच दिया है

What Is SRK's D'YAVOL, What Is Aryan Khan's D'YAVOL: शहरूख खान अपने बेटे के साथ Dyavol को प्रमोट कर रहे हैं;

Update: 2023-04-25 10:26 GMT

What Is D'YAVOL: सोशल मीडिया में शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का एक प्रमोशन एडवर्टीजमेंट चल रहा है. जिसमे आर्यन खान एक ब्लैक बोर्ड में कुछ लिखते रहते हैं और अंत में परेशान होकर बोर्ड में एक पेंट ब्रश से लाल रंग की लाइन खींचकर चले जाते हैं, फिर शाहरुख़ खान उस जगह पर आते हैं, जमीन से पेंट ब्रश उठाकर बोर्ड में एक और लाल रंग की लाइन बनाते हैं जिससे वो X बन जाता है. बाद में लिखकर आता है 'D'YAVOL' 

अब सुसरा आधी दुनिया हैरान-परेशान हो गई है कि आखिर 'D'YAVOL' क्या चीज़ है? क्या आर्यन खान की किसी डेब्यू फिल्म का नाम है या दोनों फादर एंड सन की जोड़ी किसी ब्रांड को प्रमोट कर रही है? 

पहले D'YAVOL का Add देखिये 

Full View

कुछ समझ में आया? नहीं आया तो आगे पढ़िए कम समझाते हैं कि ये DYAVOL क्या है 

DYAVOL क्या है 

What Is DYAVOL: D'YAVOL एक फैशन, बेवरेजेस और लाइफ स्टाइल कंपनी है. इस कंपनी के तीन कर्ता-धर्ता हैं Aryan Khan, Leti Blagoeva, और Bunty Singh. इस ब्रांड का मालिकाना हक़ Slab Ventures के पास है जिसके फाउंडर खुद आर्यन खान हैं. 

D'YAVOL फैशन, स्ट्रीट क्लोथिंग, के अल्कोहलिक और नॉन अल्कोहलिक ड्रिंक्स भी बेचती है. देखा जाए तो यह एक Vodka ब्रांड है. लेकिन इंडिया में कोई खुले तौर पर अल्कोहलिक प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं कर सकता इसी लिए साथ ही साथ D'YAVOL फैशन, स्ट्रीट क्लोथिंग को भी बेचता है. 

D'YAVOL का मतलब क्या है 


D'YAVOL Meaning: यह एक Slavic language का एक शब्द है जिसका मतलब Devil होता है. इस ब्रांड की लॉन्चिंग 30 अप्रैल को हो रही है. SRK अपने बेटे के एंटरप्रिन्योर डेब्यू में उसका साथ दे रहे हैं. आपने कई बार SRK, उनकी वाईफ गौरी, बेटी सुहाना को लाल रंग से X प्रिंट वाले कपड़े पहने देखा होगा। 

Similar News