1 रुपए की कीमत तुम क्या जानो? ये सिक्का करोड़ों का है
देश में बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हे पुराने सिक्के और नोट जोड़ने का शौक होता है.;
देश में बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हे पुराने सिक्के और नोट जोड़ने का शौक होता है. और यही शौक उन्हें मालामाल बना सकता है. यदि आप भी चाहते है की आप घर बैठे लाखो-करोड़ो की कमाई करे तो आज हम आपको ऐसा ही एक रास्ता बताने जा रहे है जिसमे आप आसानी से करोड़पति बन जायेंगे. बस आपके पास 1 रुपये के सिक्का होना चाहिए.
बता दे की कई साल पहले 1 रुपये का सिक्का 10 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था. यह सिक्का कोई मामूली सिक्का नहीं था. बल्कि ये सिक्का अंग्रेजों के जमाने (British Rule) का था और उस पर सन् 1885 मुद्रण (Printed) था और उसे 10 करोड़ रुपए में बेचा गया था. यदि आपके पास भी ऐसा सिक्का है तो आप उसे ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) के लिए डाल सकते हैं.
ऐसे करें नीलामी
-सबसे पहले सिक्के की एक पिक्चर क्लिक करें
-उस सिक्के की फोटो कॉइन बाजार नामक साइट पर अपलोड कर दें.
-जिन लोगों की सिक्के को खरीदने में दिलचस्पी है.
-वो आपसे सीधा कॉन्टैक्ट करेंगे.
-पेमेंट और डिलीवरी की शर्तों के अनुसार अपना सिक्का सेल कर सकते हैं.
-इसके अलावा यहां आप बारगेनिंग भी कर सकते हैं.
नोट: ये खबर अन्य स्त्रोतों से ली गई है. इसमें हमारे वेबसाइट से कुछ लेना देना नहीं है.