इसे कोई रोको भाई: Vi फिर महंगा कर सकती है रिचार्ज प्लान

Vi Vs Airtel Recharge Plan: सिर्फ दो महीने ही हुए हैं, Jio, Airtel और Vi ने एक साथ अपने रिचार्ज प्लान बढ़ा दिए थे;

Update: 2022-01-25 12:23 GMT

Vi Vs Airtel Recharge Plan: Vi एक बार फिर से अपने रिचार्ज प्लान के रेट्स बढ़ा सकती है। पता चला है कि Vi  इस साल फिर से टैरिफ प्लान महंगे कर सकती हैं। आपको याद होगा कि 2 महीने पहले ही Jio, Airtel और Vi अपने प्लान के रेट बढ़ा दिए थे। 

Vi के MD और CEO रविंदर टक्कर ने कहा है कि एक महीने की वेलिडिटी देने वाले सबसे सस्ते प्लान की कीमत 99 रुपए की होगी। 4G यूजर के लिए यह रिचार्ज कोई महंगा नहीं है। टक्कर ने कहा कि कंपनी इस साल फिर से अपने प्लान के रेट बढ़ा सकती है। 

अभी तो 20% रेट बढ़ाया था 

Vi और Airtel ने नवंबर में ही तो अपने रिचार्ज प्लान 20 से 25% तक महंगे कर दिए थे। और Jio ने भी दोनों कंपनियों को देखते हुए रेट बढ़ा दिए थे। एक बार फिर Vi अपने यूजर को महंगाई का झटका देने वाली हैं। 

प्लान महंगे होने के बाद ग्राहक टूट गए 

तीनों कंपनियों के ग्राहक तभी से टूटने लगे थे जब रिचार्ज प्लान महंगे हो गए थे. इसके बाद Vi का सब्सक्राइबर  बेस 26.98 करोड़ से घटकर 24.72 करोड़ रुपए हो गया है। टैरिफ महंगे होने के बाद भी कमाई 5% कम हो गई. 

घाटा हो रहा इसी लिए फिर प्लान महंगे करेगी 

Vi को लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है और इसकी भरपाई करने के लिए कंपनी एक बार फिर से प्लान्स महंगे करेगी। पिछली तिमाही में कंपनी को 7,230 करोड़ का घाटा हुआ जबकि पिछले साल यह सिर्फ 4,532 करोड़ था। 

Tags:    

Similar News