UPI Payment New Rules: UPI यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब पेमेंट फेल होने को लेकर जारी हुआ नया अपडेट

UPI Payment New Rules: UPI यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान हुआ है. यदि आप भी UPI पेमेंट का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए बेहद शानदार है.

Update: 2022-06-09 17:48 GMT

UPI Payment New Rules: यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल अब लगभग देश की आधे से अधिक जनता कर रही है. हाल ही में UPI Payment को लेकर बड़ा ऐलान जारी कर दिया गया है. UPI के पेमेंट मोड़ को लेकर जारी अपडेट में बताया गया है है कैसे यूजर्स UPI Payment Failed होने से परेशान हो जाते हैं. अब इसके लिए नया नियम निकाला गया है. जानकारी के मुताबिक अब एनपीसीआई (NPCI) UPI के लिए Real Time Payment Dispute Resolution System तैयार कर रहा है. 

NPCI के मुताबिक यह सिस्टम सितंबर 2022 तक चालू कर दिया जायेगा. यही नहीं UPI से फेल होने वाली पेमेंट में 80-90 फीसदी कमी आने की उम्मीद है. 

NPCI के द्वारा ये भी कहा गया की अगले आने वाले 3 महीने के बाद किसी भी ग्राहक को बैंक में शिकायत करने की जरूरत नहीं है. बस अपने ऐप पर UPI Help हेल्प प्राप्त करें और डिस्प्यूट रियल टाइम में ऑटोमैटिकली हल हो जाएगा।


Tags:    

Similar News