Universal Account Number: यूनिवर्सल अकाउंट नंबर में ऐसे करे बैंक डिटेल्स अपडेट, EPFO ने बताया इस तरह करे प्रोसेस को फॉलो

Universal Account Number: अब हर काम लगभग ऑनलाइन (Online) हो चूका है. ऐसे में आपको अब कही जाने की जरूरत नहीं है.

Update: 2022-01-26 12:10 GMT

EPFO

Universal Account Number:  अब हर काम लगभग ऑनलाइन (Online) हो चूका है. ऐसे में आपको अब कही जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से सारे काम निपटा सकते है. बता दे की कोरोना काल के बाद कर्मचारी भविष्य निधि (Employees' Provident Fund Organisation) ने कर्मचारियों के हित को देखते हुए सारी सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है.  बता दे की हाल ही में कर्मचारियों के लिए एपफओ ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) द्वारा बैंक अकाउंट (Bank Account) को अपडेट करना बताया है. चलिए जानते है कैसे करना है अपडेट? 

ऐसे करे अपडेट 

-अपने UAN द्वारा बैंक अकाउंट को अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

-इसके बाद UAN और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.

-इसके बाद Drop Down मेन्यू से KYC को चुनें.

-इसके बाद बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड दर्ज करें.

-इसके बाद सेव ऑप्शन पर क्लिक करें.

-इसके बाद eKYC ऑप्शन को चुनें और eKYC करवाएं.

-इसके बाद आपकी डिजटली (Digitally) eKYC पूरी हो जाएगी.

-इसके बाद आपको EPFO का आपके पास Confirm मैसेज आ जाएगा.


Tags:    

Similar News