UIDAI Update: बिन मोबाइल नंबर के करना चाहते है आधार PVC कार्ड डाउनलोड तो ये है आसान प्रोसेस

आधार PVC कार्ड डाउनलोड करना अब बेहद आसान हो गया है.

Update: 2021-11-07 13:41 GMT

AADHAAR_PVC_CARD

UIDAI update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज हमारे जिंदगी के लिए बहुत ही जरूरी हो गया है. आधार कार्ड के बिना कोई भी सरकारी और प्राइवेट काम होना संभव नहीं है. आधार कार्ड को हम हर वक़्त अपने पास रखते है. यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India) देश के नागरिकों को आधार से जुडी हर जानकारी के बारे में बीच-बीच में अवगत कराता रहता है. आप PVC आधार कार्ड निकलवाना चाहते है और आपके आधार में मोबाइल नंबर नहीं डला है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. चलिए हम आपको बताते है की कैसे आप अपना PVC आधार कार्ड निकलवा सकते है. 

ये है PVC डाउनलोड करने की प्रोसेस 

-यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint/ पर जाएं. यहां 'My Aadhaar' पर क्लिक करें.

-मेनू में 'आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करें' सलेक्ट करें और अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.

-इसमें कैप्चा कोड को भरें.

-विकल्पों में 'मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है' (My mobile phone number is not registered) सलेक्ट करें.

-किसी दूसरे फोन नंबर में क्लिक कर 'ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें. यह कोई भी मोबाइल नंबर हो सकता है जिसपर आप ओटीपी प्राप्त करना चाहते हैं.

-ओटीपी नंबर दर्ज करने के बाद 'नियम और शर्तों' के चेकबॉक्स में जाएं और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.

-अब आपको आधार के अक्षरों का preview दिखाई देगा.

-इसके बाद सारे इनफॉर्मेशन को दोबारा चेक करें. फिर ऑनलाइन 'पेमेंट करें' विकल्प को सलेक्ट कर भुगतान करें.


Tags:    

Similar News