Traffic Rules: निर्धारित गति से कम स्पीड पर वाहन चलाने पर कटेगा चालान, जाने क्या है नियम?
Low Speeding Challan Traffic Rules: अभी तक लोगों को यह भय सताता रहता था कि अगर तेज स्पीड में फर्राटा मारते हुए निकले और किसी यातायात कर्मचारी ने पकड़ लिया तो अवश्य चालान कटेगा।
Low Speeding Traffic Rules: अभी तक लोगों को यह भय सताता रहता था कि अगर तेज स्पीड में फर्राटा मारते हुए निकले और किसी यातायात कर्मचारी ने पकड़ लिया तो अवश्य चालान कटेगा। लेकिन अब एक नियम और भी बन गया है। अगर आप एक्सप्रेस वे पर गाड़ी दौड़ा रहे हैं और आपके वाहन की स्पीडव तय सीमा से कम है तो आपका चालान कट जाएगा। यह चालान 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक हो सकता है। इसलिए सतर्क रहें और जानकारी रखें कि कहां कितनी स्पीड में गाड़ी दौड़ानी है।
हादसे का बनते हैं कारण
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई की माने तो पता चलता है कि कई बार चालाक वाहन की स्पीड निर्धारित सीमा से कम रखते है। ऐसे में ओवरटेक करने के चक्कर में हादसे हो जाते हैं। वहीं एक्सप्रेस वे पर चलने के कुछ नियम निर्धारित किए गए। नियमों को फॉलो नहीं किया जाता तो भी चालान कटना निश्चित है।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि ज्यादातर राष्ट्रीय राजमार्ग के एक्सप्रेस वे पर चलने के लिए गति सीमा निर्धारित की गई है। आमतौर पर बताया जाता है कि एक्सप्रेस वे पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर वाहन की स्पीड कम से कम 100 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित है। देखा गया है कि कई बार कुछ वाहन चालक सफर करने की बजाय मौज मस्ती के लिए एक्सप्रेस वे पर अपने वाहन सहित आ जाते हैं। इनके वाहनों की स्पीड बहुत कम होती है। जिसकी वजह से तेज चलने वाले वाहन कई बार ओवरटेक करते समय हादसे के शिकार हो जाते हैं।
किया जाएगा प्रचार प्रसार
एक्सप्रेस वे पर वाहन चलाने की स्पीड कितनी हो, साथ ही अन्य जुड़े हुए नियम बताने के लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसकी योजना राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बना रहा है। प्रचार प्रसार में यह भी बताया जाएगा कि अगर एक्सप्रेस वे में तय गति सीमा से कम स्पीड पर वाहन चला रहा है तो वाहन चालक पर 500 से लेकर 2000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।