दुनिया के Top 10 अमीरों में इंडिया से कोई नहीं, अंबानी-अडानी भी नहीं
Top 10 Riches In The World: साल 2021 में गौतम अडानी की संपत्ति 3.15 लाख करोड़ रुपए बढ़ी जबकि अंबानी ने 98 हज़ार करोड़ रुपए कमाए।
Top 10 Riches In The World: आपको यह जान कर हैरानी होगी के दुनिया के टॉप 10 अमीरों में भारत से एक भी व्यक्ति का नाम शामिल नहीं है, ना तो अडानी इस लिस्ट में हैं और ना ही मुकेश अंबानी। मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति (Mukesh Ambani Net Worth) 6.81 लाख करोड़ रुपए है, जबकि गौतम अडानी की कुल संपत्ति (Gautam adani net worth) 5.72 लाख रुपए है। बता दें कि गौतम अडानी ने साल 2021 में करीब 3.15 लाख करोड़ रुपए की कमाई कि, जबकि अंबानी सिर्फ 98 हज़ार करोड़ पाए।
टॉप 10 में नहीं तो कहां
अभी तक भारत वालों को यही लगता था कि मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे 6 वें अमीर आदमी है जबकि ऐसा नहीं है, साल 2021 में बहुत से अमीर लोग मुकेश अंबानी से आगे निकल गए। दुनिया कि Top 10 लिस्ट में (Top 10 Riches In The World) में कोई भी इंडियन बिजनेसमैन का नाम नहीं शामिल है।
तो किस लेवल में हैं अंबानी और अडानी
अब दुनिया के टॉप 10 अमीरों में मुकेश गौतम का नाम तो शामिल नहीं है, कई बड़े बिजनेसमैन अमीरी की रेस में दोनों दिग्गजों से आगे निकल गए हैं। फिर भी मुकेश अंबानी की पूरी दुनिया में 12 वीं रैंक है, यानी के मुकेश पूरे दुनिया के 12 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं जबकि अडानी की पोज़िशन 14th है। लेकिन जिस हिसाब से गौतम अडानी की संपत्ति में इजाफा हो रहा है वो इसी साल अंबानी को पीछे छोड़ देंगे।