5 की नोट में ये ट्रैक्टर चलाता हुआ आदमी आपको 2 करोड़ रूपए दिला सकता है, जानिए कैसे?

5 रूपए के बदले आपको करोडो रूपए मिल सकते है.;

Update: 2021-11-21 13:35 GMT

WOW ! दिवाली के पहले 5 रुपए का ये पुराना नोट बना देगा लखपति, जानें कैसे? 

यदि आपके पास भी पुरानी और दुर्लभ चीज़ो का जोड़ने का शौक है. तो ये शौक आपको करोड़पति बना सकता है. बता दे की  5 रुपए (Rs. Five Note) के पुराने के बदले करोडो रूपए मिल रहे है. यदि आपके पास भी कोई ऐसी ही ट्रैक्टर चलाती वाली नोट है और जिसमे 786 लिखा है उसके बदले कुछ ऑनलाइन eCommerce websites पर लाखो रूपए मिल रहे है.

बता दे की ऑनलाइन नीलामी की कई वर्षो से चल रही है. जिसमे इन नोटों के बदले करोड़ों रुपए तक मिल चूका है. जानकारी के मुताबिक eBay जैसी वेबसाइट्स पर पुराने नोटों की नीलामी आसानी से की जा सकती है.  

अगर आपके पास भी ऐसी नोट की साफ-सुथरी फोटो लें और वेबसाइट पर अपलोड कर दें.  इसके बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. किसी अंजान वेबसाइट पर भरोसा न करें. 

जानकारी के मुताबिक 1018 साल पुराना मक्का मदीना का एक सिक्का तो 2.5 करोड़ में बिका था।   इस सिक्के पर मक्का मदीना की तस्वीर बनी हुई थी और 786 भी लिखा था. वही माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड का एक सिक्का 50 लाख रुपए में बिका, जिस पर मां दुर्गा का चित्र बना था. 

(डिस्क्लेमरः यह खबर कई वेबसाइट पर दी गई सूचनाओं के आधार पर बनाई गई है. रीवा रियासत इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।) 

Tags:    

Similar News