25 पैसे का ये गैंडे वाले ये सिक्के के बदले मिल रहे 3 लाख रूपए, जानिए कैसे?

25 पैसे का सिक्का आपको लखपति बना सकता है.;

Update: 2021-11-23 06:49 GMT

कोरोना काल में कई लोगो ने नौकरी गवां दी ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है. यदि आपके पास भी 25 पैसे का गैंडे वाला सिक्का है तो आप घर बैठे मालामाल हो सकते है. बता दे की 25 पैसा बंद हो चुका है आपको पता है यह कब बंद हुआ था अगर आपके पास है 25 पैसे का ये 'गैंडे' वाला सिक्का तो आप बन सकते हैं लखपति. केवल 25 पैसे का ये 'गैंडे' वाले सिक्का की कीमत दो लाख से करोड़ों रुपये तक हो सकती है.

बता दे की कई साल पहले  आन्ध्रप्रदेश राज्य के सिक्के की दुकान लगाने वाले व्यापारी के पास इसी तरह कुछ सिक्के संग्रहित किये हैं जिनमें से 1 रुपए, 50 पैसे और 25 पैसे का 'गैंडे' वाला ये सिक्का उन्होंने तीन लाख रूपये में बेचा है. यदि आपके पास भी तरह के सिक्के हैं तो उन्हें आप भी ऑनलाइन शॉप पर बेच सकते हैं.

ऐसे बेचे सिक्के 

बता दे की कई ऐसी वेबसाइट है जो पुराने सिक्के और नोटों को खरीदती बेचती है. ऐसे में आपको सबसे पहले कॉइन बाजार नमक वेबसाइट में जाना होगा औरसिक्के की फोटो अपलोड करके उसकी कीमत तय कर दीजिये.  सहमति बनने के बाद खरीददार आपसे स्वयं संपर्क करेगा.

सन् 1919, 1920 और 1921 में जार्ज पंचम के समय खास चवन्नी बनाई गई थी. इसका स्वरूप पारंपरिक गोल न रखते हुए अष्ट भुजाकार रखा गया था. यह चवन्नी निकल धातु से तैयार हुई थी लेकिन यह खास आकार लोगों को लुभा नहीं पाया.

(डिस्क्लेमरः यह खबर कई वेबसाइट पर दी गई सूचनाओं के आधार पर बनाई गई है. रीवा रियासत इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।)


Tags:    

Similar News