20 रुपए का ये दुर्लभ नोट रातोंरात चमका देगा आपकी किस्मत, जानिए कैसे?
20 रूपए की नोट के बदले आप लाखो रूपए कमा सकते है.;
नई दिल्ली: यदि आपको पुराने सिक्के और नोट जोड़ने का शौक है तो ये शौक आपको लखपति बना सकता है. अक्सर हम दुर्लभ नोटों को दूसरे को दे देते है. जिसके कारण हमारे रूपए उसे पास चलते जाते है और वो इन पैसो को पा जाता है. बता दे की ये सच है कि ऐसे कई पुराने नोटे है जिसकी कीमत बाजार में लाखो में है.
बता दे की कई ऑनलाइन वेबसाइट्स है जो 20 रुपए के नोट के बदले आपको लाखो रूपए दिला सकती है. यदि आपके पास भी 20 रुपए का नोट है जिसकी सीरीज पर लकी नंबर 786 दर्ज है. ये नोट सन 2003 से 2008 तक का हो सकता है. एक वेबसाइट पर 20 रुपए के इस नोट की कीमत 10 हजार रुपए तक लगाई गई है. यानि की जब आपके पास बहुत सारी नोट है तो आप आराम से लाखो रूपए कमा सकते है.
आपको ऐसे कई लोग आपको मिल जाएंगे जो पूरी शिद्दत से 786 अंक वाले नोट की तलाश कर रहे हैं. ये अंक कई लोग शुभ मानते हैं. अगर आपके पास कोई ऐसा नोट है जिसमें ये अंक है, तो आप उसे ऑनलाइन बेचकर घर बैठे ही लाखों कमा सकते हैं.
इसके लिए लोग लाखों खर्च करने को तैयार है. EBay, कोइनबाजार, इंडियन ओल्ड कॉइन और क्लिक इंडिया जैसी साइट्स इन नोटों की तलाश कर रहे हैं और बाकयदा बोली भी लगाते हैं.
(डिस्क्लेमरः यह खबर अलग-अलग स्रोतों से जुटाई गई सूचनाओं पर आधारित है. रीवा रियासत न्यूज़ इस तरह के किसी खबर की पुष्टि नहीं करता है.)