1 लाख में बिक रहा ये गुलाबी नोट, जानें क्‍या है इसमें खास बात?

कई साल पहले नोटों की छपाई बंद कर दी गई है. ऐसे में 1, 2, 5, 10 रुपये के ये खास नोट रेयर कैटेगरी में आ गए है.;

Update: 2021-11-07 09:02 GMT

नई दिल्‍ली. कोरोना संकट के बीच यदि अगर आपका रोजगार छिन गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज और आप घर बैठे कमाई (Earn Money from Home) करना का तरीका बताने जा रहे है. यदि आपके पास 2 रुपये का नोट है तो आप आसानी से लखपति बन सकते है. बता दे की कई साल पहले नोटों की छपाई बंद कर दी गई है. ऐसे में 1, 2, 5, 10 रुपये के ये खास नोट रेयर कैटेगरी (Rare Currency Notes) में आ गए है. इन नोटों को ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म्‍स पर बेचा जा रहा है. इसके बदले आपको लाखो रूपए भी दिए जा रहे है. 

ये है नोट की खासियत

इन एंटीक 2 रुपये के नोट को आप जिसकी ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) कराके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. इस 2 रुपये के नोट पर अगर 786 लिखा है तो लोग इसे खरीदने के लिए लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हैं. दरअसल, काफी लोग 786 अंक को काफी शुभ मानते हैं और ऐसे नोटों की तलाश करते रहते हैं. इसके अलावा ये नोट गुलाबी रंग का होना चाहिए. साथ ही इस पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के हस्‍ताक्षर भी होने चाहिए.


यहाँ बेचे 

2 रुपये के इस खास नोट को बेचने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. ईबे (Ebay) और क्लिक इंडिया (Click India) जैसी वेबसाइट्स ऐसे नोटों को तलाश कर नीलामी कराती हैं. क्लिक इंडिया साइट पर तो व्‍हाट्सऐप पर सीधे बेचने का लिंक भी मिल जाएगा.


Tags:    

Similar News