इंटरनेट बंद होने से नाराज यूजर्स को ऐसे खुश करेगा Jio, दे रहा फ्री में..

Reliance Jio का नेटवर्क बंद होने से कल ग्राहकों को तगड़ा झटका लगा.;

Update: 2021-10-07 04:28 GMT

जियो 

Reliance Jio का नेटवर्क बंद होने से कल ग्राहकों को तगड़ा झटका लगा. जियो (Jio) के कई ग्राहक कंपनी छोड़ दूसरी कंपनी में शिफ्ट हो गए है.  इंटरनेट कनेक्टिविटी के बंद होने के कारण कई बड़ी कंपनियों का काम प्रभावित रहा है. 

जियो कंपनी ने ट्वीट कर कहा की हमारे कारण ग्राहकों को हुई परेशानियों के लिए हम क्षमा प्रार्थी है. कंपनी ने बताया की मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल में ग्राहकों को कई समस्या का सामना करना पडा था. ऐसे में 10 से 11 घंटे नेट बंद रहा है. कंपनी ने कहा की हमने समस्या का समाधान कर दिया हो. कंपनी ने ग्राहकों के हुए नुकसान के लिए टू-डे कॉम्प्लिमेंट्री अनलिमिटेड प्लान लांच किया है. जो ग्राहकों को प्रदान किया जायेगा. 

फ्री मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

ग्राहकों को हुए नुकसान के बारे में बताते हुए कंपनी ने एक SMS सभी ग्राहकों के मोबाइल में भेजे है. कंपनी ने कह कहा की हमारे तरफ से हुई परेशानियों के लिए हमने कॉम्प्लिमेंट्री अनलिमिटेड प्लान (Complimentary Unlimited Plan) लांच किया है. जो आज रात को अपने आप क्रेडिट हो जाएगा.  बता दे की  30-दिन के प्लान को अब 32 दिन का प्लान मान कंपनी ग्राहकों को डाटा प्रदान कर रही है.  

वजह नहीं बताया 

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल में जियो की अचानक सुविधा बंद होने का कारण कंपनी ने नहीं बताया है. 


Tags:    

Similar News