लहसुन का ये टोटका आपको पलभर में बना देगी करोड़पति, जानिए कैसे?
लहसुन का ये टोटका (Lahsun Ke Totke) से आप घर बैठे करोड़पति बन सकते है.;
हर कोई चाहता है की वो अमीर बने है लेकिन उसे कही न कही नाकामयाबी मिल जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसमे आप घर बैठे आराम से करोड़पति बन सकते है. मालामाल होने के लिए आपको लहसुन का टोटका करना होगा जिसके बादआपकी किस्मत बदल जाएगी.
1. शनिवार के दिन अपने पर्स में लहसुन की एक कली रखे जिसके बाद आपकी जेब हमेशा रुपयों से भरी रहेगी.
2. डरावने सपने आते है तो अपने तकिये के नीचे लहसुन की दो कलियां रखनी चाहिए. जिसके बाद आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी.
3. नकारात्क ऊर्जा से बचने के लिए आप अपने घर के कोने में लहसुन की एक-एक कलियां रख दें. इसके बाद नेगेटिविटी शक्तियां दूर हो जाएगी.
4. जो लोग धन प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें लाल रंग की एक पोटली में लहसुन की दो कलियां बांधकर जमीन के नीचे दबा देना चाहिए. इससे धन की वृद्धि होगी.
5. व्यापार में घाटा हो रहा है तो दुकान या फैक्ट्री के मेन गेट पर लाल रंग के एक कपड़े में पांच या सात लहसुन की कलियां बांधकर टांग दें. इससे व्यापार चलने लगेगा.
नोट: ये जानकारी अन्य पोर्टल के माध्यम से जुटाई गई है. इससे हमारे रीवा रियासत पोर्टल से कुछ लेना देना नहीं है.