ये कंपनी यूजर्स को दे रही सबसे बड़ी खुशखबरी, 4 महीनों तक फ्री में दे रही इंटरनेट सुविधा
संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है.;
नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी इन दिनों अपने ग्राहकों को बड़ी-बड़ी सौगाते दे रही है. संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. बता दे की BSNL अपने कुछ ग्राहकों को चार महीनों के लिए फ्री ब्रॉडबैंड सर्विसेज की सुविधा दे रहा है. यह सुविधा बीएसएनएल (BSNL) ने भारत फाइबर और डिजिटल सब्स्क्राइबर लाइन (DSL) यूजर्स के लिए जारी की गई है.
इन्हे देगा चार महीनों की फ्री ब्रॉडबैंड सर्विसेज
बता दे की बीएसएनएल (BSNL) की यह सर्विस भारत फाइबर और डिजिटल सब्स्क्राइबर लाइन (DSL) कस्टमर्स के साथ-साथ बीएसएनएल (BSN) लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड ओवर वाईफाई (BBoWiFi) सब्सक्राइबर्स को भी दी जा रही है.
ऐसे उठाये फ्री सेवा
BSNL ने कहा की फ्री सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इन चुनिंदा यूजर्स को 36 महीनों का रेंटल एक साथ देना होगा. ऐसा करने पर बीएसएनएल उन्हें कुल मिलाकर 40 महीनों की ब्रॉडबैंड सेवाएं देगा लेकिन कीमत यूजर्स को केवल 36 महीनों की चुकानी होगी. यह सूचना सबसे पहले TelecomTalk ने दी थी. टोल-फ्री नंबर 1800003451500 पर कॉल कर सकते हैं या फिर बीएसएनएल साइट पर चेक करके अपने नजदीकी कस्टमर केयर सेंटर में भी जा सकते हैं.