ये कंपनी भी ला सकती है अपना IPO, जानिए क्या है पूरा प्लान

IndiaFirst Life Insurance Company: यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि कंपनी के कितने प्रमोटर्स अपनी कितनी हिस्सेदारी बेचेंगे।;

Update: 2022-06-12 05:44 GMT

IndiaFirst Life Insurance Company: एलआईसी (LIC) के बाद अब IndiaFirst Life Insurance ने शुरू कर दी है IPO की तैयारी। जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के साथ साथ वारबर्ग पिनकस जो कि प्राइवेट इक्विटी फर्म है, की पार्टनरशिप है। इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Indiafirst Life Insurance Company) की तरफ से investment banks से बातचीत शुरू हो चुकी है।

क्या इस समय लिस्टिंग कराना होगा उचित?

एक इंग्लिश न्यूज़ वेबसाइट की तरफ से मिल रही जानकारी के अनुसार यह समय शेयर बाजार में लिस्टिंग (Share Market Listing) के लिए प्रतिकूल है। पिछले महीने एलआईसी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट किए गए थे, जिसके बाद से उनमें लगातार गिरावट जारी है। लगातार होने वाली गिरावट की वजह से जिन निवेशकों ने एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) में पैसा लगाया था उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा।

IPO हो सकता है OFS

सूत्रों की तरफ से मिल रही जानकारी के अनुसार इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Indiafirst Life Insurance company) का आने वाला आईपीओ हो सकता है पूरी तरह से ऑफर्स फॉर सेल। ऑफर फॉर सेल के जरिए India first Life insurance कंपनी के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

ऐसी संभावना है कि इस आईपीओ में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (IPO Union Bank Of India) और बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं।

कितने का होगा IPO

मिल रही जानकारी के मुताबिक, India first Life insurance कंपनी का IPO दो हजार करोड़ रुपए का हो सकता है। यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि कंपनी के कितने प्रमोटर्स अपनी कितनी हिस्सेदारी बेचेंगे। लिस्ट होने के बाद इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली नवी कंपनी बन जाएगी, अभी तक आठ कंपनी शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं, इनमे शामिल हैं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, LIC, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, स्टार हेल्थ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, Lombard general insurance, New India insurance कंपनी आदि।

Tags:    

Similar News