1 रुपये के इस सिक्के की हो रही है ऑनलाइन नीलामी, खाते में आएंगे 10 करोड़! यहां जानिए कैसे
Indian Currency: यदि आपके पास भी पुराने सिक्के (Old Coin) है तो आपका करोड़पति बनना तय है.;
Indian Currency: यदि आपके पास भी पुराने सिक्के (Old Coin) है तो आपका करोड़पति बनना तय है. जानकारी के मुताबिक कई ऐसे लोग होते है जिन्हे पुराने सिक्के और नोट इकट्ठा करने का शौक है और यही शौक आपको मालामाल बना सकता है.
10 करोड़ रुपये के सिक्के में ये है खास
हम जिस सिक्के की बात कर रहे है वो कोई मामूली सिक्का नहीं है. 1885 में बना ये सिक्का अंग्रेजों के जमाने (British Rule) का है.इस सिक्के को आप ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) कर सकते है.
ऐसे बेच पाएंगे सिक्का
अगर आपके पास ये 1 रुपये का दुर्लभ सिक्का है, तो इसे आप OLX पर ऑनलाइन बेच सकते हैं.
- इस वेबसाइट पर इस दुर्लभ सिक्के को खरीदार मोटी रकम दे रहे हैं.
- सिक्का बेचने के लिए आप सबसे पहले Olx पर एक सेलर के रूप में अपने आपको रजिस्टर करें.
- इसके बाद सिक्के की दोनों साइड की फोटो क्लिक करके अपलोड करें.
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें.
- वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करें.
- जिन्हें भी खरीदना होगा वो आपसे संपर्क करेंगे.
इन सिक्कों को बेचने और खरीदने के लिए कई ऑनलाइन साइट्स (quickr, ebay, olx, coinbazar etc.) प्लेटफॉर्म एवलेबल कराते हैं. इस पर आपको सेलर के तौर पर रजिस्टर्ड करना होता है.
नोट: ये खबर अन्य स्त्रोतों के माध्यम से ली गई है. इसमें हमारे न्यूज़ पोर्टल रीवा रियासत से कुछ लेना देना नहीं है.