ये 500 की नोट आपको देगी इतने पैसे जितने आपने सपने में भी नहीं सोचे होंगे, जानिए!
500 की नोट के बदले आपको लाखो रूपए मिलेंगे.;
कोरोना संक्रमण के बाद कई लोगो ने नौकरी गवां दी. ऐसे में उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. यदि आपके पास भी 500 की नोट है तो आप रातोंरात लखपति बन सकते है.
यदि आपके पास 500 रूपए की ऐसी नोट है जिसमे स्टार सीरीज दिखाई देती है तो समझिये आप लखपति आराम से बन सकते है. इन नोट को ऑनलाइन वेबसाइट पर बेचकर आप 2 लाख से लेकर 2.50 लाख रुपये में बेच सकते हैं. हर नोट पर नीचे की तरफ एक नंबर लिखा हुआ होता है. यदि आपके 500 के नोट पर नंबर के बीच में एक स्टार दिखाई दे तो आप उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं.
कुछ लोगों का दावा है कि उन्होंने ये नोट बेचकर काफी पैसे कमाए हैं. कुछ दिनों से यह खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, शौकिया तौर पर लोग इस तरह के नोटों को खास बना देते हैं.
यदि आपको इससे कोई लाभ मिल जाए तो पीछे क्यों रहना. तो चलिए अब आप भी चेक कीजिये अपने नोटों को और हो सकता है आपका भी नाम लखपतियों की लिस्ट में शामिल हो जाए.
नोट: सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस खबर की पुष्टि हमारा न्यूज़ पोर्टल नहीं करता है. ये जानकारी हम दूसरे वेबसाइट के माध्यम से ली है.