100 रूपए के ये नोट दिवाली के पहले बाजार में लाखो रूपए में बिक रहा, जानिए कैसे?
100 रूपए के पुराने नोट के बदले आप लाखो रूपए कमा सकते है.;
कोरोना काल के बाद कई लोगो ने नौकरी गवां दी है. इसके बाद लोग आर्थिक स्थिति से गुजर रहे है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे में आप घर बैठे लाखो रूपए कमा सकते है. चलिए आज हम आपको बताते है की कैसे 100 रूपए की नोट से आप लखपति बन सकते है. अगर आपको पुरानी नोट या सिक्कों को कलेक्शन करने का शौक है, तो इस महामारी में आपका यह शौक आपको रातों रात लखपति बना देगा.
इसके लिए आपके पास 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 2000 रुपये या कोई भी नोट हो, जिसका सीरीज 786 होना जरूरी है. अगर इस तरह के नोट हैं आपके पास कम से कम 3 लाख रुपये आसानी से मिल जाएंगे.
यहाँ बेचे
786 डिजिट वाले इस खास नोट को बेचने के लिए आपको ईबे (Ebay) और क्लिक इंडिया (Click India) जैसी कई वेबसाइट्स हैं, जो ऐसे खास नोटों को ढूंढकर नीलामी कराती रहती हैं. आप यहां रजिस्ट्रेशन करा कर अपने नोट की नीलामी कर सकते हैं.