बेरोजगारों की आ गई मौज, अब हर महीना कमाएं इतने रुपये, जानिए!

अगर आप भी बेरोजगारी से जूझ रहे है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Update: 2021-10-30 09:03 GMT

नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कई लोगो की नौकरियां गई तो कई ने जान तक गवां दी. कोरोना काल की वजह से व्यापर में लॉस हुआ तो किसी की आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई. ऐसे लोगो को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. अगर आप भी बेरोजगारी के आलम में जी रह है और पैसा कमाना चाहते है तो आपको हम कुछ ऐसा बताएँगे की आप घर बैठे लाखो रूपए की कमाई कर सकते है. 

अगर आपके पास थोड़ी से भी पैसा है तो आप कम लगत में ज्यादा कमाई कर सकते है. हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वो है खीरे की खेती. बता दे की खीरे की खेती की फसल 60-80 दिनों में पूरी हो जाती है. वैसे तो खीरा गर्मी के मौसम में होता है, लेकिन वर्षा ऋतु में खीरे की फसल अधिक होती है. खीरे की खेती नदियों-तालाब के किनारे भी की जा सकती है.

यूपी के एक किसान ने बताया की  खीरे की खेती करके लाखों में कमा रहे हैं. वे कहते हैं खेती में फायदा कमाने के लिए अपने खेतों में खीरे की बुआई की और मात्र 4 महीने में 8 लाख रुपए कमाए है. इन्होंने अपने खेतो में नीदरलैंड के खीरे कि बुआई की थी.

किसान के अनुसार नीदरलैंड से इस प्रजाती खीरे के बीज मागवाकर बुआई करने वाले पहले किसान है.इसमें खास बात यह कि इस प्रजाती के खीरो मे बीज नहीं होते है, जिसकी वजह से खीरे कि मांग बड़े-बड़े होटलों और रेस्त्रां खूब रहती है.


Tags:    

Similar News