Suzlon Adani Green Deal: अडानी के लिए 48.3 MW विंड पॉवर प्रोजेक्ट डेवलप करेगी सुजलॉन एनर्जी, शेयर 4% तक बढ़ गए

Suzlon Share Price Hike: सुजलॉन एनर्जी ने अडानी ग्रीन से ऑफर मिलने के बाद कहा- शुक्रिया आपने हमपर भरोसा किया;

Update: 2022-10-18 07:07 GMT

Suzlon Adani Green Deal: रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के साथ अडानी ग्रीन (Adani Green) की डील फ़ाइनल हो गई है. अडानी के लिए सुजलॉन 48.3 मेगावॉट विंड पॉवर प्रोजेक्ट डेवलप करेगी। अडानी ग्रीन के लिए सुजलॉन टोटल 23 यूनिट विंड टर्बाइन जेनेरेटर स्थापित करेगी। गुजरात के मांडवी में इसे लगाया जाएगा और अडानी ग्रीन का विंड एनर्जी पॉवर प्रोजेक्ट 2023 से शुरू हो जाएगा. इससे पहले भी अडानी ने सुजलॉन को 226.8 मेगावॉट विंड एनर्जी पॉवर का काम दिया था. 

सुजलॉन ग्रुप (Suzlon Group) के एक्सिक्यूटिव चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा कि- हमें इस बात की ख़ुशी है कि अडानी ग्रीन एनर्जी ने मांडवी, कच्छ, गुजरात में अपने विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के ीे एडिशनल आर्डर के लिए हमपर भरोसा जताया। सुजलॉन ग्रुप के CEO अश्विनी कुमार के कहा कि सुजलॉन विंड टर्बाइन में अमूमन 70-80% घरेलु सामग्री होती है और इसे हम भारतमें ही बनाते हैं. जो आत्मनिभर भारत के अनुरूप है. 

सुजलॉन के शेयर बढ़ गए 

Suzlon Share Price Hike: Adani Green Suzlon Deal होते ही Suzlon Share प्राइज़ में एकाएक बढ़त देखने को मिली। मंगलवार को सुजलॉन में 4% बढ़त देखने को मिली। सुबह 11 बजे Suzlon Energy 7.80 रुपए में चल रहा था जबकि शेयर की ओपनिंग 7.55 रुपए से हुई थी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अडानी से आर्डर मिलने के बाद Suzlon Share Price और भी बढ़ सकती है और आगे भी इसे दूसरी कंपनियां अपना आर्डर दे सकती हैं. 

Suzlon Energy Group Origin 

सुजलॉन एनर्जी की स्थापना तुलसी तांती ने की थी. पहले तुलसी आर तांती कपडे का कारोबार करते थे, उन्हें अपनी कंपनी चलाने के लिए एनर्जी की जरूरत थी इसी लिए उन्होंने खुद की  विंड एनर्जी जनरेशन कंपनी शुरू कर दी. उन्होंने सुजलॉन की स्थापना साल 1995 में की. इस कंपनी का हेडक्वाटर पुणे में है. और 17 देशों में Suzlon का कारोबार चलता है. इसी महीने एक अक्टूबर के दिन तुलसी आर तांती का निधन हो गया है. 

Tags:    

Similar News